गांव के 25 कृषक परिवार आवागमन संकट से परेशान, आरसीसी मार्ग निर्माण की मांग तेज

सेंधवा । ग्राम सेमल्या, ग्राम पंचायत नकटीरानी के ग्रामीणों को पिछले सात वर्षों से आवागमन में गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, फिल्टर प्लांट निर्माण के कारण गांव का पुराना रास्ता बंद हो गया, जिसके चलते लगभग 25 कृषक परिवार नाले से होकर खेत और गांव तक आने-जाने को मजबूर हैं। इसी समस्या को लेकर ग्रामीण राजेश शर्मा ने तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर स्थायी मार्ग उपलब्ध कराने की मांग की है।
आवेदन के अनुसार, राजेश शर्मा की पैतृक कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 68/1/2 (5), रकबा 0.8090 हेक्टेयर ग्राम सेमल्या में स्थित है, जो चारागाह भूमि से लगी हुई है। बताया गया कि यह चारागाह भूमि वर्षों से पशुओं को चारा चराने और ग्रामीणों के रास्ते के रूप में उपयोग में लाई जाती रही है। वर्ष 2018 में फिल्टर प्लांट निर्माण शुरू होने के दौरान ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए इस भूमि के उपयोग से आवागमन बाधित होने की आशंका जताई थी।
ग्रामीणों के अनुसार, उस समय निर्माण कार्य से जुड़े पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि प्लांट निर्माण पूर्ण होने पर ग्रामीणों को खेत और गांव तक पहुंचने के लिए पक्का आरसीसी मार्ग प्रदान किया जाएगा। हालांकि, सात वर्ष बीत जाने के बावजूद मार्ग निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे ग्रामीणों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। नाले से होकर आवागमन करने के कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए विद्यालय जाने, कृषि कार्य करने और दैनिक गतिविधियों में असुविधा बनी हुई है।
तहसील कार्यालय में दिए गए आवेदन में ग्रामीणों ने मांग की है कि पूर्व में दिए गए आश्वासन के अनुसार आरसीसी मार्ग का निर्माण कर ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जाए। साथ ही, ग्रामीणों ने प्रशासन को पत्र व्यवहार के माध्यम से कार्यवाही की जानकारी देने का आग्रह भी किया है।
ग्रामीणों का कहना है कि फिल्टर प्लांट निर्माण के बाद से यह मार्ग गांव का एकमात्र रास्ता प्रभावित करता है, जिससे गांव और खेतों तक पहुंचने में कठिनाई बढ़ गई है। अब ग्रामीणों की अपेक्षा है कि प्रशासन इस मामले का संज्ञान लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित करेगा।
अगर आप चाहें



