सेंधवा: प्रेमसुख हॉस्पिटल में शराब मुक्ति शिविर, कई लोगों ने छोड़ी नशे की लत
प्रेमसुख हॉस्पिटल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा आयोजित निःशुल्क शिविर में लोगों ने नशे से छुटकारा पाने का संकल्प लिया।

सेंधवा में नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित निःशुल्क शिविर में लोगों को शराब मुक्ति के लिए दवाइयां और स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दी गई। कार्यक्रम में कई लोगों ने नशे से दूर स्वस्थ जीवन की राह चुनी।
सेंधवा, 9 नवंबर 2025 रविवार को भारत नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रेमसुख हॉस्पिटल द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र सेंधवा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड इन्वेस्टिगेशन और दवाई वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शराब मुक्ति हेतु कुल 15 लोगों ने दवाइयां लीं। कार्यक्रम में सेंधवा सहित आसपास के क्षेत्रों से भी लोग नशा छोड़ने के उद्देश्य से पहुंचे।
शिविर में भाग लेने वालों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं ब्लड इन्वेस्टिगेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उपस्थित लोगों को विशेषज्ञ टीम द्वारा शराब की लत से मुक्ति के लिए आवश्यक परामर्श और औषधियां प्रदान की गईं। कार्यक्रम में लोगों ने नशामुक्त जीवन की दिशा में सकारात्मक पहल की।

केंद्र से पहले भी मिली सफलता
जानकारी के अनुसार, पूर्व में आयोजित शिविरों में जिन लोगों ने नशा मुक्ति हेतु दवाइयां ली थीं, उनमें से कई लोगों ने शराब छोड़ने में सफलता प्राप्त की है। प्रेमसुख हॉस्पिटल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के संचालक डॉक्टर एम.के. जैन ने बताया कि अभियान के माध्यम से निरंतर समाज में नशा छोड़ने के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।



