सेंधवा में अंबुजा सीमेंट का शानदार आयोजन, क्षेत्र के कॉन्ट्रैक्टर्स को मिले सम्मान पत्र
सेंधवा में गुरुवार को कॉन्ट्रैक्टर्स के सम्मान और उत्सव के लिए अंबुजा सीमेंट द्वारा विशेष जश्नोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सेंधवा में अंबुजा सीमेंट ने कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए जश्नोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें निर्माण क्षेत्र में सक्रिय प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी जानकारी, मनोरंजक गतिविधियाँ और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को पुरस्कार वितरित किए गए।
सेंधवा में गुरुवार को अंबुजा सीमेंट द्वारा कॉन्ट्रैक्टर्स के लिए भव्य जश्नोत्सव कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अंबुजा सीमेंट से मुख्य अतिथि खेमकरण शर्मा (स्टेट हेड टेक्निकल) उपस्थित रहे। बड़वानी से टेक्निकल ऑफिसर गोलू जायसवाल, खरगोन से टेक्निकल ऑफिसर मंगल विश्वकर्मा और सेंधवा से वेदांत चौधरी भी कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य निर्माण कार्य में जुड़े कॉन्ट्रैक्टर्स के योगदान को सम्मानित करना और उनके साथ उत्सव की भावना साझा करना था।
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रमुख डीलर्स—स्वास्तिक ट्रेडर्स से अखिलेश अग्रवाल, कैप्टन सेल्स कॉर्पोरेशन से गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, मनसा ट्रेडर्स से दीपक गोयल, जी.आई. ट्रेडर्स से फैजान, राकेश ट्रेडर्स से राकेश और मा दरिया ट्रेडर्स से कैलाश—की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी डीलर्स ने कॉन्ट्रैक्टर्स का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सम्मान, उपहार और तकनीकी मार्गदर्शन
अंबुजा कवच और अंबुजा प्लस का सर्वाधिक उपयोग करने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को सम्मान पत्र प्रदान किए गए, जो उनकी मेहनत और गुणवत्ता पूर्ण कार्य का प्रतीक रहे। साथ ही कंपनी की ओर से सबसे अधिक अंबुजा सीमेंट उपयोग करने वाले कॉन्ट्रैक्टर्स को लाखों रुपये के आकर्षक उपहार भी वितरित किए गए। इस दौरान टेक्निकल स्टेट हेड खेमकरण शर्मा द्वारा नई कंस्ट्रक्शन प्रैक्टिसेस, आधुनिक निर्माण तकनीकों और गुणवत्तापूर्ण निर्माण पद्धतियों पर विस्तृत जानकारी साझा की गई, जिससे प्रतिभागियों को अपने कार्य में और दक्षता बढ़ाने में सहायता मिली।
कार्यक्रम के दौरान मनोरंजन और ज्ञान पर आधारित गतिविधियाँ, टेक्निकल प्रेजेंटेशन तथा ‘कौन बनेगा बुनियादी चैंपियन’ जैसे रोमांचक खेल आयोजित किए गए, जिनसे उपस्थित कॉन्ट्रैक्टर्स में उत्साह और उमंग बनी रही। अंत में सभी डीलर्स ने कार्यक्रम में उपस्थित कॉन्ट्रैक्टर्स का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग और सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया।



