
सेंधवा। रीवा में आयोजित स्टेट लेवल यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में खरगोन यूनिवर्सिटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शहडोल यूनिवर्सिटी को 48 रनों से पराजित किया। मुकाबले में खरगोन यूनिवर्सिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए खरगोन यूनिवर्सिटी की टीम ने 17 ओवर में 148 रन बनाए और शहडोल यूनिवर्सिटी के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शहडोल यूनिवर्सिटी की टीम दबाव में नजर आई और पूरी टीम 100 रन पर ऑलआउट हो गई।
खरगोन यूनिवर्सिटी की जीत में आरिश शेख का प्रदर्शन निर्णायक रहा। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 38 रन बनाए और गेंदबाजी में 4 विकेट हासिल किए। इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आरिश शेख को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।



