सेंधवा; 1 से 7 जनवरी तक होगी भव्य श्रीमद् भागवत कथा, आयोजन को लेकर बैठक आयोजित

सेंधवा। परम श्रद्धेय जगतगुरु निंबार्काचार्य स्वामी श्याम शरणजी देवाचार्य, निंबार्कधाम सलेमाबाद के मुखारबिंद से सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन स्व. विष्णुप्रसाद यादव की स्मृति में किया जाएगा। आयोजन को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव की अध्यक्षता में 15 दिसंबर, सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में आयोजन की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की जाकर रूपरेखा बनाई जाएगी। साथ ही बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 1 जनवरी से 7 जनवरी तक जगन्नाथ पुरी, झंवर साहब की कॉलोनी, सेंधवा में किया जाएगा।
कथा स्थल पर भव्य पंडाल, आकर्षक मंच, साउंड सिस्टम, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता और सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे, ताकि बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक चेतना को जागृत करने वाला होगा। उन्होंने नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण के लिए पहुंचने का आह्वान किया।
आयोजन को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप देने के लिए सभी सामाजिक संगठनों, महिला मंडलों, युवाओं और स्वयंसेवकों से सहयोग की अपील की गई तथा बैठक में सहभागिता का आह्वान किया गया। 1 जनवरी को परम श्रद्धेय गुरु के मार्गदर्शन में नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा राजराजेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होती हुई कथा स्थल तक पहुंचेगी, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति, श्रद्धालुजन, भजन मंडलियां और ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल होंगे। कलश यात्रा को सुव्यवस्थित और भव्य बनाने के लिए मार्ग, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर संबंधित अधिकारियों से समन्वय किया जाएगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाली संगीतमय भागवत कथा के दौरान प्रतिदिन प्रवचन, भजन-कीर्तन और प्रसादी वितरण किया जाएगा। कथा के माध्यम से धर्म, भक्ति, सेवा और मानव मूल्यों का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।



