सेंधवा: एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज की सभा में स्टार्टअप पॉलिसी आमजन तक पहुंचाने का आह्वान

सेंधवा ; एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज सेंधवा वेलफेयर सोसाइटी द्वारा रानी सती फूड प्रोडक्ट pvt Ltd परिसर में आयोजित साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसने जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र जिला बड़वानी के महाप्रबंधक श्री कैलाश माल एवं प्रबन्धक नेहा चौहान शामिल हुए,जिसमें उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नई औद्योगिक स्टार्टअप पॉलिसी के संबंध में एवं सरकार द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए आर्थिक एवं विभिन्न प्रकार की छूट से संबंधित नियमों की जानकारी एसोसिएशन से संबंधित उद्योगपतियों के साथ साझा की , अपने विशेष आग्रह किया कि क्षेत्र मेंकोई भी व्यक्ति साझेदारी रूप में स्टार्टअप पॉलिसी का लाभ ले सके इसीलिए हम मिल जुल कर इस नीति को आमजन तक पहुंचाना हे, मीटिंग में महाप्रबंधक एवं प्रबन्धक ,एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश बागरेचा उपाध्यक्ष विजेंद्र गोयल,सचिव हरपालसिंह छाबड़ा , कोषाध्यक्ष निलेश तायल,संरक्षक गिरवर शर्मा,विनोद शर्मा ,एवं मुकेश शेखावत,कमलाकर सोनी ,बबलू शर्मा, कमलेश मेटकर एश्वर्य गर्ग, एवं लतीफ आदि सदस्य उपस्थित रहे,आभार अध्यक्ष सुरेश बागरेचा ने माना,




