सेंधवा: ऑनलाइन प्रश्न मंच से विद्यार्थियों के समसामयिक ज्ञान की हुई परख
वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 220 विद्यार्थियों की सहभागिता

जनोदय पंच, सेंधवा। शहर के वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश की स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत विद्यार्थियों के समसामयिक ज्ञान को परखने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्तमान घटनाक्रम की जानकारी रखने, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक करने तथा प्रशासनिक क्षेत्र में कैरियर निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के 220 विद्यार्थियों ने अपनी कक्षा में बैठकर मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी में एक साथ सहभागिता की।
कार्यक्रम के प्रभारी प्रो वीरेंद्र मुवेल ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के क्विज प्रति माह आयोजित किए जाते हैं, ताकि विद्यार्थियों में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति आत्मविश्वास विकसित हो और किसी भी परीक्षा में सम्मिलित होने पर संकोच या असामंजस्य न रहे। प्रश्न मंच में सामान्य ज्ञान के साथ समसामयिक विषयों से जुड़े प्रश्न शामिल किए गए। प्रतियोगिता में कला संकाय स्नातकोत्तर की छात्रा प्रीति ने प्रथम स्थान, आरसी शेख ने द्वितीय स्थान और सन्नी सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले द्वारा ऑनलाइन लिंक प्रेषित कर किया गया। इस अवसर पर प्रो डॉ एम एल अवाया ने विद्यार्थियों के लिए ऐसे कार्यक्रमों को ज्ञानवर्धन और कैरियर निर्माण में सहायक बताया। आयोजन में प्रो दीपक मरमट, प्रो राजेश नावडे, प्रो सायसिंग अवास्या, प्रतीक ब्राहमने का विशेष सहयोग रहा।



