बड़वानी: परिवार संग नर्मदा परिक्रमा पर निकले सांसद गजेंद्र सिंह पटेल, सांसद की धर्म यात्रा, 15 दिनों में पूरी होने की उम्मीद
ओंकारेश्वर से प्रारंभ हुई नर्मदा परिक्रमा के दौरान देर रात बड़वानी पहुंचे सांसद, मंदिर में पूजा-अर्चना।

ओंकारेश्वर से शुरू हुई नर्मदा परिक्रमा के दौरान परिवार सहित निकले जनप्रतिनिधि देर रात बड़वानी पहुंचे। यात्रा सादगी और श्रद्धा के साथ की जा रही है। परिक्रमा के दौरान पूजा-अर्चना और रात्रि विश्राम का क्रम जारी है। यह यात्रा लगभग पंद्रह दिनों में पूर्ण होने की संभावना है
खरगोन-बड़वानी लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने शनिवार सुबह ओंकारेश्वर से परिवार सहित नर्मदा परिक्रमा प्रारंभ की। सादगीपूर्ण ढंग से की जा रही इस यात्रा के दौरान वे देर रात बड़वानी जिला मुख्यालय पहुंचे।
बड़वानी पहुंचने पर सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की और रात्रि विश्राम किया। यात्रा के दौरान धार्मिक परंपराओं का पालन किया गया।
परिवार के साथ नंगे पांव परिक्रमा
सांसद गजेंद्र सिंह पटेल और उनकी पत्नी नंगे पांव परिक्रमा कर रहे हैं। सांसद सफेद कुर्ता और धोती पहने हुए हैं। उनके साथ भाई, बहन और परिवार के अन्य सदस्य भी परिक्रमा में शामिल हैं। यात्रा का शुभारंभ ओंकारेश्वर से सिर पर कलश रखकर किया गया।
कृतज्ञता और कल्याण का संकल्प
सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने बताया कि यह परिक्रमा मां नर्मदा के प्रति कृतज्ञता, पारिवारिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और समाज कल्याण के संकल्प के साथ की जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि मां नर्मदा के आशीर्वाद से यह परिक्रमा सफलतापूर्वक पूर्ण होगी।
15 दिनों में पूरी होने की संभावना
यह नर्मदा परिक्रमा लगभग 15 दिनों में पूरी होने की उम्मीद है। सांसद ने इसे एक धर्म यात्रा बताया, जिसे पूर्ण श्रद्धा और आस्था के साथ किया जा रहा है। उन्होंने अपने बचपन के संस्कारों और मां नर्मदा के सान्निध्य को भी स्मरण किया।



