MP NEWS मंदसौर: 25 सेकेंड में 13 घूंसे और 5 पत्थर के वार, सड़क किनारे युवक की निर्मम हत्या
दुकानों के बीच हुई वारदात में आसपास मौजूद लोग देखते रहे, घायल युवक को अस्पताल में मृत घोषित किया गया।

मंदसौर के कालाखेत क्षेत्र में एक युवक की 25 सेकेंड में लगातार घूंसे और भारी पत्थर से वार कर हत्या कर दी गई। वारदात दुकानों के सामने हुई और पूरी घटना CCTV में कैद हुई। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मंदसौर के कालाखेत इलाके में गुरुवार रात एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपी ने 25 सेकेंड के भीतर 13 घूंसे मारे और फिर नीचे पड़ा नुकीला पत्थर उठाकर वार किया। CCTV फुटेज में आरोपी द्वारा सिर पर दो बार और पेट पर तीन बार पत्थर मारने की घटना साफ दिखाई देती है।
लोग देखते रहे, कोई नहीं आया आगे
घटना के दौरान सड़क से वाहन गुजर रहे थे और सामने दुकानें खुली हुई थीं। आसपास मौजूद लोग आरोपी को हमला करते देखकर भी दूर खड़े रहे और किसी ने भी बीचबचाव नहीं किया। हमले के बाद युवक सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा रहा।
जानकारी के अनुसार मृतक मुबारिक शेख, निवासी मदरपुरा, उम्र 28 वर्ष था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार सुबह करीब 11 बजे घर से निकला था और देर रात तक वापस नहीं लौटा। पुलिस को सूचना मिलने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपी ने सोते समय उठाने पर किया हमला
घटना क्रम के मुताबिक आरोपी दुकान के बाहर सो रहा था। उसी समय मुबारिक वहां पहुंचा और उसे उठाने की कोशिश करने लगा, जिससे आरोपी भड़क गया। पहले उसने लगातार घूंसे मारे और फिर पत्थर उठाकर हमला किया। हमले में मुबारिक के सिर से खून बहने लगा और उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान आरोपी की पहचान जहूर शाह, निवासी प्रतापगढ़ के रूप में हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।



