सेंधवा: प्रेमसुख हॉस्पिटल में 9 नवंबर को निशुल्क शराब मुक्ति स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
प्रेमसुख हॉस्पिटल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र द्वारा 9 नवंबर को आयोजित किया जाने वाला शिविर शराब मुक्ति और जागरूकता को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहेगा।

भारत नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सेंधवा में प्रेमसुख हॉस्पिटल द्वारा 9 नवंबर को शराब मुक्ति हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड जांच और दवा वितरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य समाज में नशा छोड़ने की प्रेरणा और नई पीढ़ी में जागरूकता फैलाना है।
भारत नशा मुक्ति अभियान के तहत सेंधवा में प्रेमसुख हॉस्पिटल द्वारा संचालित नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र पिछले कई महीनों से शराब मुक्ति से संबंधित विभिन्न शिविर आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में रविवार, 9 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, ब्लड इन्वेस्टिगेशन और दवा वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर प्रेमसुख हॉस्पिटल नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, संत विनोबा मार्ग सेंधवा में होगा।
शिविर का उद्देश्य समाज में नशे की बुराई को कम करना
शिविर का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ते नशे की समस्या को नियंत्रित करना और लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करना है। इस पहल के माध्यम से नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाई जा रही है, ताकि नई पीढ़ी नशे जैसी बुराइयों से दूर रह सके। पिछले शिविरों में दवाइयों के प्रयोग से कई लोगों ने शराब छोड़ दी है और सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं।
शिविर में भाग लेने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डॉ. एम. के. जैन ने बताया कि इस शिविर में वे व्यक्ति शामिल हो सकते हैं जो शराब का नशा छोड़ना चाहते हैं। प्रत्येक प्रतिभागी को अपने साथ एक समझदार व्यक्ति और आधार कार्ड लाना आवश्यक है। शिविर के दौरान विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएगी और दवाइयां नि:शुल्क वितरित की जाएंगी।



