रामेश्वरम तीर्थ यात्रा से लौटे अग्रवाल समाज के 84 समाजबंधुओं का भव्य स्वागत

जनोदय पंच। सेंधवा। अग्रवाल समाज इंदौर के तत्वाधान में आयोजित 9 दिवसीय रामेश्वरम तीर्थ यात्रा से लौटने पर सेंधवा के 84 अग्रवाल समाजबंधुओं का नगर में भव्य एवं भावपूर्ण स्वागत किया गया। तीर्थ यात्रा से सकुशल वापसी पर समाजजनों, परिजनों एवं मार्निंग ग्रुप के सदस्यों द्वारा ढोल-ताशों की गूंज, पुष्पमालाओं एवं पुष्पवर्षा के साथ यात्रियों का अभिनंदन किया गया।
अग्रवाल समाज के सुनील अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज इंदौर के तत्वाधान में 1000 से अधिक समाजबंधु इस पावन तीर्थ यात्रा में सम्मिलित हुए थे, जिनमें अग्रवाल समाज सेंधवा के 84 समाजबंधु भी शामिल रहे। यह यात्रा 4 जनवरी से 13 जनवरी तक संपन्न हुई।
तीर्थ यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता, आपसी सद्भावना एवं आध्यात्मिक चेतना को सुदृढ़ करना रहा। यात्रा के दौरान समाजबंधुओं ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन, श्री रामेश्वरम, तिरुपति बालाजी के पावन दर्शन किए। इसके साथ ही यात्रियों ने रामसेतु, धनुषकोटि सहित अन्य प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया।
तीर्थ यात्रा से लौटने पर सेंधवा में अग्रसेन प्रतिमा स्थल पर स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां समाजबंधुओं, परिजनों एवं मार्निंग ग्रुप के सदस्यों ने यात्रियों को पुष्पमालाएं पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया। स्वागत अवसर पर ढोल-ताशों की मधुर ध्वनि से वातावरण उत्साह और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया।

समाजजनों ने तीर्थ यात्रियों से उनके अनुभव साझा किए, वहीं यात्रियों में कैलाशचंद्र एरन, गिरधारी गोयल, श्यामसुंदर तायल ने बताया कि रामेश्वरम यात्रा को अविस्मरणीय बताते हुए आयोजन समिति एवं समाजजनों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में एकता, सहयोग एवं धार्मिक भावना को और अधिक बल मिला । मार्निंग ग्रुप के छोटू चौधरी, राजेश मिश्रा, मनोज शिम्पी, अनिल सिंघाने, गिरीश दर्शे, सुभाष शर्मा, दिलीप चौहान, विजय जायसवाल, प्रकाश निकुम, प्रभाकर पाटिल, ललित पाटिल नत्थू काका आदि मौजूद थे ।



