सेंधवा ; मप्र विद्युत मंडल के एकाउंटेंट गिरीश दर्शे को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई
विभागीय समारोह में अधिकारियों, कर्मचारियों और गणमान्य नागरिकों ने दी शुभकामनाएं

जनोदय पंच, सेंधवा। मध्यप्रदेश विद्युत मंडल में पदस्थ एकाउंटेंट गिरीश दर्शे के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विभागीय स्तर पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उनकी सेवाओं की सराहना की। कार्यक्रम कार्यपालन अधिकारी खरते, कनिष्ठ यंत्री अवाया, सहायक यंत्री चेतनसिंह रावत, कनिष्ठ यंत्री बी.के. किराड़े, कमल चौहान के सानिध्य में आयोजित हुआ। इस अवसर पर वक्ताओं ने गिरीश दर्शे के कार्यकाल को अनुशासन, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण बताया।

समारोह को संबोधित करते हुए नगर पालिका के पूर्व सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, पूर्व नपा उपाध्यक्ष छोटू चौधरी ने कहा कि गिरीश दर्शे ने अपने पूरे सेवाकाल में विभागीय दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया और सहयोगी कर्मचारियों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखे। उनके अनुभव और मार्गदर्शन से विभाग को निरंतर लाभ मिला। इस अवसर पर गिरधारी गोयल, अनीश शेख, विजय मालवीया ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए गिरीश दर्शे के सरल स्वभाव, कर्मठता और सेवा-भाव की प्रशंसा की तथा उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय सेवानिवृत्त जीवन की कामना की। कार्यक्रम के अंत में गिरीश दर्शे को शाल-श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में गिरीश दर्शे ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग में बिताया गया समय उनके जीवन का अमूल्य अनुभव रहा, जिसे वे सदैव स्मरण करते रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन भारत मुकेश ने किया। इस मौके पर जितेंद्र उपासनी, पंकज पवार, लखन अवस्या, संजय चौहान, कैलाश एरन, मुकेश अग्रवाल, अनिल वाघ, दिलीप चौहान, प्रकाश निकुम, दिलीप चौहान, राजू सोनी, मनोज शिम्पी मौजूद थे।




