पानसेमल में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सेंधवा नगर पालिका की अनूठी पहल, स्वच्छता अभियान के तहत ‘कबाड़ से जुगाड़’ मॉडल ने आकर्षित किया ध्यान

सेंधवा; भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के लिए पानसेमल पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन पर सेंधवा नगर पालिका द्वारा स्वच्छता अभियान की विशेष प्रस्तुति दी गई। नगर पालिका ने ‘कबाड़ से जुगाड़’ थीम पर आधारित उत्कृष्ट मॉडल की स्टाल लगाई, जिसने कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और लोगों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। मुख्यमंत्री ने भी स्टाल पर कुछ समय रुककर कचरे को संसाधनों में बदलने की प्रक्रिया को विस्तार से समझा।
शुक्रवार को आयोजित भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम के तहत सेंधवा नगर पालिका ने स्वच्छता नवाचार को प्रेरणादायक रूप में प्रस्तुत किया। स्टाल पर 3आर सेंटर— रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल की अवधारणा को व्यावहारिक तरीके से प्रदर्शित किया गया। यहां कबाड़ से तैयार उपयोगी मॉडलों के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि घरों, बाजारों और धार्मिक स्थलों से निकलने वाला कचरा वैज्ञानिक पद्धति से मूल्यवान संसाधन में बदला जा सकता है।
स्टाल पर यह भी दिखाया गया कि सेंधवा शहर के धार्मिक स्थलों से प्रतिदिन निकलने वाले फूलों का उचित प्रबंधन कैसे किया जा रहा है। नदी, नाले अथवा कचरे में फेंके जाने वाले इन फूलों का वैज्ञानिक प्रसंस्करण कर उनसे इको-फ्रेंडली अगरबत्ती और धूपबत्ती तैयार की जा रही है। यह पहल न केवल स्वच्छता प्रबंधन से जुड़ी है, बल्कि स्थानीय महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को रोजगार से भी जोड़ रही है।
सीएमओ मधु चौधरी के अनुसार, इस प्रयास का मुख्य उद्देश्य धार्मिक आस्था से जुड़े कचरे का सही निस्तारण, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदाय को रोजगार उपलब्ध कराना है। साथ ही यह पहल शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर स्थान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्टाल पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रुचि दिखाते हुए संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर भी उपस्थित रहीं



