लायंस क्लब का अभिनव अभियान : सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन हेतु जागरूकता की अनूठी अलख

सेंधवा। नारी ही सृष्टि की जननी है, उसका स्वास्थ्य ही परिवार और समाज की धुरी है। इसी भाव को आत्मसात करते हुए लायंस क्लब द्वारा शहर की लायंस कान्वेंट हायर सेके.स्कूल में “सर्वाइकल कैंसर उन्मूलन एवं वैक्सीन जागरूकता सेमिनार” का आयोजन किया। सेमिनार का उद्देश्य महिलाओं में तेजी से फैल रही घातक बीमारी सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन के साथ-साथ वैक्सीन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था।
इस सेमिनार में नगर की प्रसिद्ध महिला चिकित्सिका डाॅ.अर्चना पटेल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर महिला स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर चुनौती है, परंतु समय पर जाँच, जीवनशैली में सुधार और वैक्सीन के माध्यम से इसका पूर्णतः निवारण संभव है। डाॅ.पटेल ने स्पष्ट किया कि यह रोग केवल जानकारी और सावधानी के अभाव में विकराल रूप लेता है, अन्यथा विज्ञान ने इसके खिलाफ मजबूत सुरक्षा कवच उपलब्ध करा दिया है। सेमिनार में उपस्थित छात्राओं ने स्वास्थ्य संबंधी अनेक प्रश्न भी पूछे, जिनका समाधान सरल और प्रभावी ढंग से किया। इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने कहा कि यदि हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित भविष्य देना चाहते हैं तो इस अभियान को हर घर-परिवार तक पहुँचाना होगा। क्लब अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब द्वारा यह वैक्सीन बाजार मूल्य से बहुत कम दामों उपलब्ध कराई जा रही है। लायंस क्लब का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और क्लब के माध्यम से सेंधवा शहर की प्रत्येक स्कूल में इस प्रकार की सेमिनार आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य आशुवेन्द्र सिंह ने क्लब द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की सराहना करते हुए क्लब का आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि यह जागरूकता आंदोलन पूरे समाज में एक नई चेतना जागृत करेगा।