नागलवाड़ी पुलिस ने पकड़ा 52 गोवंश से भरा कंटेनर, महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था वध के लिए
थाना नागलवाड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एबी रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से वध हेतु ले जाए जा रहे 52 गोवंशों से भरे कंटेनर को जब्त किया। दो आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू।

बड़वानी जिले में थाना नागलवाड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वध हेतु अवैध रूप से ले जाए जा रहे 52 गोवंश बैलों को जब्त किया। पुलिस ने ट्रक कंटेनर को कब्जे में लेकर वाहन चालक और मालिक के विरुद्ध गोवंश प्रतिषेध अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया।
जिले में गोवंश की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर द्वारा दिए गए थे। इन्हीं निर्देशों के तहत थाना नागलवाड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक कंटेनर वाहन क्रमांक MP21 BC 4397 से 52 गोवंश बैलों को क्रूरता पूर्वक भरे हुए हालत में पकड़ा। वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये और गोवंशों का मूल्य लगभग 5 लाख 20 हजार रुपये आंका गया। कुल जब्त संपत्ति की कीमत लगभग 20 लाख 21 हजार रुपये बताई गई।
दो आरोपियों पर प्रकरण दर्ज
पुलिस को 12 नवंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक में अवैध रूप से बैल भरकर महाराष्ट्र ले जाए जा रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने एबी रोड, आरटीओ बैरियर बालसमुद पर नाकाबंदी कर वाहन को रोका। जांच में 52 गोवंश बैल पाए गए।
वाहन चालक राजू पिता फुलसिंह चोकसे, उम्र 32 वर्ष, निवासी आदर्श कॉलोनी, शाजापुर और वाहन मालिक इरफान पिता रऊफ खान, उम्र 26 वर्ष, निवासी बिरजावाड़ी, सारंगपुर, जिला राजगढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 271/2025 दर्ज किया गया है। मामला धारा 4, 6, 9 म.प्र. गोवंश प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 11(घ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 के तहत पंजीबद्ध किया गया।
टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी माधवसिंह ठाकुर, उप निरीक्षक गणपति चौहान, सहायक उप निरीक्षक संजय शर्मा, प्रधान आरक्षक गुलाबसिंह मंडलोई, संदीप परमार, आरक्षक रोहित सालवे, मोहन पाटीदार, दिलीपसिंह हनवर और भुरेसिंह चौहान शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने पूरी टीम की सराहना की और कहा कि जिले में गोवंश तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



