28 दिसंबर को सेंधवा पहुंचेगी एनसीसी साइकिल एक्सपेडिशन रैली, होगा भव्य स्वागत कार्यक्रम
पुणे से नई दिल्ली जा रही एनसीसी साइकिल एक्सपेडिशन 28 दिसंबर को पहुंचेगी सेंधवा

सेंधवा; एनसीसी PM रैली 2026 के अंतर्गत साइकिल एक्सपेडिशन का आयोजन किया जा रहा है, जो 24 दिसंबर 2025 को महाराष्ट्र के पुणे से प्रारंभ होकर 16 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में संपन्न होगी। इस क्रम में साइकिल एक्सपेडिशन रैली 28 दिसंबर 2025 को बड़वानी जिले के सेंधवा पहुंचेगी।
साइकिल एक्सपेडिशन रैली में भारतीय सेना के अधिकारी ब्रिगेडियर सचिन गवली, कर्नल एवं अन्य सैन्य स्टाफ सहित कुल 12 एनसीसी कैडेट्स शामिल हैं। रैली बड़ी बिजासन माता मंदिर पर कुछ समय रुकने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए सेंधवा पहुंचेगी।
रैली के स्वागत के लिए इंदौर से 9 मध्य प्रदेश बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल एम के तिवारी, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल वरुण भारतीय एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहेंगे।
सेंधवा में 28 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे लायंस कम्यूनिटी हॉल में स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में रैली के एनसीसी कैडेट्स एवं वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा पेशवा बाजीराव महाराज पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही भारतीय सेना के सैन्य अधिकारियों द्वारा संबोधन भी किया जाएगा।

स्वागत कार्यक्रम में बड़वानी जिले की कलेक्टर महोदया श्रीमती जयति सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सेंधवा श्री आशीष सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
इसके पश्चात साइकिल एक्सपेडिशन रैली 29 दिसंबर 2025 को सुबह 5.30 बजे सेंधवा से धामनोद के लिए प्रस्थान करेगी।



