सेंधवा: 34 पंचायतों में क्लस्टर अनुश्रवण शिविर, कलेक्टर जयति सिंह ने मेहतगांव में की समीक्षा, प्रशासनिक टीम ने 2530 आवेदनों की सुनी समस्याएं, 1897 का हुआ मौके पर निराकरण
ग्रामीणों को एक ही स्थान पर विभागीय सेवाओं का लाभ, प्रशासन और नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय

सेंधवा ब्लॉक में शुक्रवार को कलेक्टर जयति सिंह के निर्देश पर क्लस्टर सेंधवा, धनोरा और चाचरिया की कुल 34 ग्राम पंचायतों में क्लस्टर अनुश्रवण शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों का उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे नागरिकों को शासन की योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था। शिविरों में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और पंजी में दर्ज कर त्वरित निराकरण किया।
नोडल अधिकारियों की नियुक्ति और कार्यप्रणाली
शिविरों में जिला अधिकारियों को नोडल के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि ग्राम स्तर के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इन अधिकारियों ने पारंपरिक आवेदन प्रक्रिया के बजाय, ग्रामीणों की समस्याओं को सीधे रजिस्टर में दर्ज किया। समग्र ई-केवाईसी, आयुष्मान कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, ऋण पुस्तिका, नल जल योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और अन्य सेवाओं से जुड़े आवेदनों का मौके पर समाधान किया गया।
उसी क्रम में, कुल 2530 आवेदकों ने अपनी समस्याएं पंचायत भवनों में प्रस्तुत कीं, जिनमें से 1897 का निराकरण तुरंत किया गया। राजस्व सेवाओं से संबंधित नामांतरण, सीमांकन और अन्य शिकायतों को पंजीबद्ध कर प्राथमिकता से निपटाया गया।

निरीक्षण और समीक्षात्मक बैठक
दोपहर बाद मेहतगांव में कलेक्टर जयति सिंह, जिला पंचायत सीईओ काजल जावला और संयुक्त कलेक्टर रवि राजा ने शिविरों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। इस समीक्षा में सेक्टर अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया और उन्हें समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए गए।
इस दौरान कलेक्टर ने ग्राम स्तर के अधिकारियों से ग्राम पंचायत, स्कूल भवनों और शासकीय योजनाओं की स्थिति की जानकारी ली। उनके साथ एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार राहुल सोलंकी, बीईओ लोकेंद्र सोहनी, बीआरसी महेंद्र वर्मा और जनपद पंचायत सीईओ अंजली बडोले सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
स्कूल और संस्थानों का निरीक्षण
समीक्षा बैठक से पहले, कलेक्टर जयति सिंह ने शासकीय कन्या शिक्षा परिसर और शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय मंदिल का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्राओं और विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया तथा शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जैविक कृषि तकनीकों की जानकारी ली
कलेक्टर ने मडगांव के बेड़ी फल्या स्थित एक उन्नत कृषक के फार्म का दौरा कर जैविक कृषि तकनीकों की जानकारी ली और किसान के प्रयासों की सराहना की। बनिहार में आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने एनएनसी पंजीकरण की जानकारी ली और 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों की सूची चस्पा करने के निर्देश दिए।
शिविरों में महिला और बाल विकास विभाग द्वारा झोपाली की दो बच्चियों का सुकन्या समृद्धि योजना में पंजीयन किया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन कार्डों की ई-केवाईसी भी शिविर का महत्वपूर्ण हिस्सा रही।
शेष आवेदनों का भी समयसीमा में निराकरण किया जाए
कलेक्टर जयति सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविर में दर्ज शेष आवेदनों का भी समयसीमा में निराकरण किया जाए, ताकि प्रत्येक हितग्राही तक योजनाओं का लाभ निरंतर पहुंचता रहे। अधिकारी नागरिकों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहें और समन्वय आधारित कार्यप्रणाली अपनाएं।



