सेंधवा: बिजली पोल पर काम के दौरान करंट लगा, कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा

बलवाड़ी । पंकज लड्ढा। बलवाड़ी नगर के वरला रोड पर गुरुवार दोपहर बिजली पोल पर कार्य करते समय आउटसोर्स कर्मचारी शब्बीर मंसूरी, 35, की करंट लगने से मौत हो गई। करंट लगने के बाद वह पोल से नीचे गिर गए। गंभीर अवस्था में उन्हें वरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का विरोध और प्रशासन की मौजूदगी
घटना के बाद शब्बीर मंसूरी के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।। सूचना पर वरला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर थाना प्रभारी नारायण रावल, तहसीलदार अजय चौहान, नायब तहसीलदार संतोष कोठारी और जेई कमल चौहान पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराया।
सहायता राशि और जांच प्रक्रिया
जेई कमल चौहान ने बताया कि कर्मचारी बिजली पोल पर कार्य करते समय करंट की चपेट में आ गया। घटना की जांच की जाएगी। बताया गया कि परिजनों को बिजली वितरण और आउटसोर्स कर्मचारी निधि से 9 लाख रुपये तथा स्थानीय कर्मचारियों की ओर से 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
थाना प्रभारी नारायण रावल ने कहा कि मामले में मर्ग कायम किया गया है और जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों के अनुसार, शब्बीर मंसूरी मेहनती स्वभाव के थे और परिवार में माता-पिता, भाई, पत्नी और दो बच्चे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। स्थिति को देखते हुए वरला थाना पुलिस बल तैनात रखा गया।



