सेंधवा
ऋषभ कमलेश देसाई बने चार्टड अकाउंटेट

सेंधवा । ऋषभ देसाई ने सोमवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट को अंतिम परीक्षा पास कर शहर का नाम गौरवान्वित किया। ऋषभ ने बताया वह इस परीक्षा की तैयारी पिछले कई वर्षों से कर रहे थे। उन्होंने बताया इसमें 3 परीक्षा होती है। जिनके 20 पेपर पूर्ण रूप से पास होने पर चार्टड अकाउंटेट बनते है। उन्होंने सी ए की परीक्षा पास कर परिवार सहित शहर को अकाउंट की दुनिया में एक हीरा दिया। इस उपलक्ष में परिवार सदस्य एवं मित्रों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर बधाई प्रेषित की गई। कमलेश देसाई, राहुल मंडलोई, नितिन मालाकार, श्याम अग्रवाल,कासिम शेख, हिमांशु मालाकार, जुल्फिकार खान, अरविंद खोटे, अल्ताफ शेख, आशीष मालाकार,मुजफ्फर अली एवं समाजजन ने सफलता पर बधाई दी



