सेंधवा। राज्य स्तरीय युवा उत्सव में सेंधवा महाविद्यालय के छात्र करेंगे विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे

जनोदय पंच। सेंधवा। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय अन्तर विश्वविद्यालयीन युवा उत्सव 2025दृ26 का आयोजन 8, 9 एवं 10 जनवरी 2026 को सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन में किया जा रहा है। इस आयोजन में वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सेंधवा के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
महाविद्यालय की छात्रा भूमि पितादृराजेश शर्मा शास्त्रीय नृत्य कथक विधा में अपनी प्रस्तुति देंगी। वहीं महाविद्यालय के हॉस्टल ग्रुप के आठ छात्रकृरंजित तरोले, कैलाश डावर, गोविंद जाधव, पिंकेश बंडोड, रविन्द्र सेनानी, रविन सस्ते, कमल सोलंकी एवं बबलू ब्राह्मणेकृवन एक्ट प्ले (एकांकी) विधा में क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, खरगोन का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि राज्य स्तरीय स्पर्धा में छात्र दो विधाओं में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। युवा उत्सव प्रभारी प्रोफेसर अरुण सेनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इन छात्रों ने महाविद्यालय, जिला एवं विश्वविद्यालय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त की है, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिला है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी.एस. वास्कले एवं युवा उत्सव समिति के सदस्यों ने सभी प्रतिभागी छात्रों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित कीं।




