खरगोन-बड़वानी

बड़वानी नपा की जल जनित बिमारियों से बचाव हेतु आम जनता से अपील

जनोदय पंच। बड़वानी। जल जनित रोगो से प्रदेश के इंदौर में निर्मित्त हुई अप्रिय स्थिति को ध्यान में रखते हुये नगर पालिका परिषद बडवानी आम जनता से जल जनित बिमारियों से बचाव हेतु निम्नानुसार अपील करती है।

1. नगर पालिका परिषद बडवानी क्षेत्र के समस्त वार्डों के नागरिकों से अपील की जाती है कि हमेशा उबला हुआ पानी पीये। इसके अतिरिक्त 20 लीटर अथवा 1 बाल्टि पानी में 500 एमजी की क्लोरिन गोली का इस्तेमाल करें। किसी भी स्थिति में नदी तालाब या खुले कुए के पानी का सेवन ना करें।

2. पेयजल स्त्रोतो के आस-पास गंदगी ना करें और ना ही कचरा फेंके। पेयजल के स्त्रोतो को स्वच्छ बनाये रखे ताकि पानी दूषित ना हो।

3. बाजार या अन्य स्थानों पर खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों का सेवन बिल्कुल भी ना करें और ना ही बासी खाना खाये। पहले से कटे हुये फल का सेवन ना करें।

4. स्वच्छता बनाये रखने के लिये खाना खाने के पहले और बाद में साबुन से अच्छी तरह हाथ धोये। शौचालय जाने के बाद साबुन या डेटाल से हाथों की नियमित सफाई करें।

5. अपने घरो, कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता बनाये रखे क्योंकि सारी बिमारियों की जड़ दूषित वातावरण ही है।

6. यदि आप स्वास्थ्य संबंधी किसी परेशानी में है तो अपने पास के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना उपचार करायें साथ ही चिकित्सक द्वारा दी गई दवाई का ही सेवन करें। बिना डाक्टर के सलाह की किसी भी तरह की दवाई का सेवन किसी भी स्थिति में ना करें। नगर पालिका परिषद बडवानी क्षेत्र अंतर्गत किसी भी वार्ड में किसी भी व्यक्ति को यदि पेट दर्द, उल्टी, दस्त या बुखार की शिकायत हो तो तत्काल पास के स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें।

नगर पालिका परिषद बडवानी अंतर्गत किसी भी वार्ड में गंदा पानी/अस्वच्छ पानी आने की जानकारी में तो संबंधित नगरपालिका परिषद बडवानी कार्यालय को या प्रभारी श्री मुन्नालाल चौहान 8719017235 व जल वितरण प्रभारी श्री अनिल जोशी 9993677513 को तुरंत सूचना दें।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!