24 घंटे में नाबालिग से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, नागलवाड़ी पुलिस की त्वरित कार्रवाई
नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई, आरोपी की पहचान कर 24 घंटे में गिरफ्तारी।

थाना नागलवाड़ी क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर अज्ञात आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया। आरोपी सलीम बडोल, निवासी छिपीपुरा, सेंगांव, जिला खरगोन को पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सर्च ऑपरेशन के आधार पर पकड़ा।
जिले में नाबालिगों के साथ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई की नीति के तहत थाना नागलवाड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक गंभीर प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया। मामला अपराध क्रमांक 269/2025, धारा 137(2), 64(1), 65(1) ठछै एवं 3/4 पाक्सो अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था। इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह ने पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के निर्देशन में किया।
तकनीकी साक्ष्यों से आरोपी तक पहुंची पुलिस
घटना 12 नवम्बर 2025 की है, जब थाना नागलवाड़ी में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। जांच के दौरान पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के साथ मुखबिरों की जानकारी और सर्च ऑपरेशन के जरिए आरोपी की पहचान सलीम बडोल, निवासी ग्राम छिपीपुरा, ब्लॉक सेंगांव, जिला खरगोन के रूप में की। पुलिस ने आरोपी को लोकेट कर हिरासत में लिया और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पूर्व में भी दर्ज है अपराध, सख्त कार्रवाई के निर्देश
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी सलीम बडोल के विरुद्ध वर्ष 2022 में थाना ऊन, जिला खरगोन में भी बलात्कार का प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने कहा कि “नाबालिगों के प्रति अपराधों में बड़वानी पुलिस शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह, उप निरीक्षक हंस कुमार झिझोरे, सहायक उप निरीक्षक अशोक यादव, प्रधान आरक्षक प्रकाश पाटीदार (299), आरक्षक संदीप (164), अरुण राठौड़ (424), सुनील (404), अशोक अवासे (463), राहुल (183), महिला प्रधान आरक्षक कल्पना गोयल (534), साइबर सेल बड़वानी के प्रआर. योगेश पाटील (180), थाना गोगावा के आर. आशीष और थाना जैतापुर के आर. प्रशांत का उल्लेखनीय योगदान रहा।



