अंजड़; इक्को कार की टक्कर से युवक की मौत, नाराज़ ग्रामीणों शव सड़क पर रखकर रोका यातायात
मोहिपुरा रोड पर हुए हादसे के बाद परिजन और ग्रामीणों ने बस स्टैंड पर जाम लगाया, प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

अंजड़। रोहित मंडलोई। अंजड़ के मोहिपुरा रोड पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। परिजन और ग्रामीणों ने अस्पताल न ले जा पाने की नाराज़गी जताते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया। प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
अंजड़ में मोहिपुरा रोड पर बड़दा पुनर्वास निवासी 19 वर्षीय युवक राम पिता श्याम सड़क किनारे खड़ा था, तभी रम्या परिक्रमावासी सेवा दतवाड़ा लिखे हुए वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा बुधवार सुबह लगभग 10 बजे हुआ। टक्कर के बाद राम सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अजय और गणेश सिंह तोमर ने घायल को बाइक से अंजड़ सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

एम्बुलेंस नहीं मिलने पर ग्रामीणों में नाराज़गी
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि मौके पर 108 एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं थी, जिसके कारण घायल को निजी वाहन से अस्पताल ले जाना पड़ा। लोगों का कहना था कि समय पर एम्बुलेंस मिलने पर स्थिति अलग हो सकती थी। अस्पताल और आसपास मौजूद लोगों की भीड़ ने घटना की जानकारी मिलते ही वहां जुटकर नाराज़गी व्यक्त की।
परिजन और ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया चक्का जाम
युवक की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। बुधवार दोपहर लगभग 3 से 4 बजे के बीच वे अंजड़ बस स्टैंड पहुंचे और सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की। शव के पास बैठे परिजन और ग्रामीण विलाप करते दिखे। जाम के कारण बड़वानीदृइंदौर, राजपुरदृखंडवा मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्कूल बसों और निजी वाहनों में सवार लोग काफी देर तक परेशान रहे।

प्रशासन और पुलिस ने पहुंचकर स्थिति संभाली
घटना की जानकारी लगते ही अंजड़ तहसीलदार भूपेंद्र भिड़े, तथा थाना प्रभारी आर आर चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया और स्थिति नियंत्रण में लेने के लिए बातचीत की। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद रोड खाली कराया गया और शव यात्रा को रवाना कराया गया, जिसके बाद यातायात फिर से सुचारू हुआ।



