सेंधवा: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रही हिंसक घटनाओं के विरोध में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन।

सेंधवा : बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसक घटनाओं और अत्याचारों के विरोध में सेंधवा में विरोध प्रदर्शन हुए। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर लोगों नेकिला गेट पर एकत्र होकर नारेबाजी की, पुतला दहन किया और सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग रखी। स्पष्ट कार्रवाई की।
किला गेट चौराहे पर हुआ प्रदर्शन
बुधवार शाम 5 बजे बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसक घटनाओं और अत्याचारों के विरोध में सेंधवा के किला गेट चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के कार्यकारी प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस, का पुतला दहन किया और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

हिंदू युवक की हत्या पर जताई चिंता
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाए जाने पर चिंता व्यक्त की। मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गिरवर दयाल शर्मा, ने हाल ही में हिंदू युवक दीपू, की नृशंस हत्या और उसके शव के साथ किए गए अमानवीय कृत्य का उल्लेख किया। उन्होंने इन घटनाओं को पूरे मानव समाज के लिए शर्मनाक बताया।

केंद्र और राज्य सरकार से की गई मांग
गिरवर दयाल शर्मा, ने केंद्र सरकार से मांग की कि बांग्लादेश सहित अन्य देशों में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए ठोस नीति और सख्त कानून बनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, से उत्तर प्रदेश की तर्ज पर प्रदेश में रह रहे बांग्लादेशी और अन्य अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।
इस विरोध प्रदर्शन में नगर पालिका अध्यक्ष बसंती बाई यादव, बद्री प्रसाद शर्मा, भाजपा नेता संजय यादव, नीलेश जैन, लक्ष्मी शर्मा, सहित सकल हिंदू समाज के पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए। इससे पहले दोपहर में दावल बेड़ी क्षेत्र में भी सर्व समाज द्वारा प्रदर्शन किया गया, जिसका नेतृत्व बसपा जोन प्रभारी बालकृष्ण बाविस्कर, ने किया। यहां भी मोहम्मद यूनुस, का पुतला दहन किया गया।




