सेंधवा; पर्ची जनरेट, राशन गायब, सोनखेड़ी में सैल्समेन डाल रहा गरीबों के राशन पर डाका, अनियमितता की शिकायत
पर्ची बनने के बाद भी महीनों से राशन नहीं मिलने का आरोप, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

सेंधवा। रमन बोरखड़े। ग्रामीण क्षेत्र की एक शासकीय उचित मूल्य दुकान में राशन वितरण को लेकर गंभीर शिकायत सामने आई है। पर्ची जनरेट होने के बावजूद लाभार्थियों को राशन नहीं मिलने, धमकी देने और खाद्यान्न के दुरुपयोग के आरोप लगाए गए हैं। मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। सेंधवा अनुविभाग के ग्राम पंचायत सोनखेड़ी के ग्रामीण मंगलवार दोपहर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और राशन वितरण में हो रही अनियमितताओं की शिकायत की। ग्रामीणों ने एसडीएम आशीष को ज्ञापन सौंपते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन पर सवाल उठाए और जांच की मांग की।
ग्रामीणों का आरोप है कि राशन दुकान संचालक केवाईसी के नाम पर मशीन में अंगूठा लगवाकर पर्ची जनरेट कर देता है, लेकिन इसके बावजूद राशन नहीं दिया जाता। कई ग्रामीणों ने पिछले 5 से 8 माह से राशन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई है।

धमकी और खाद्यान्न के दुरुपयोग का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि राशन मांगने पर दुकान संचालक धमकी देता है। आरोप है कि ग्राम पंचायत के लिए निर्धारित खाद्यान्न का गलत उपयोग किया जा रहा है, जिससे जरूरतमंद और गरीब परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
एसडीएम ने जांच का दिया आश्वासन
ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम आशीष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि जांच में अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष सीताराम बर्डे, ग्रामीण कैलाश, मांगीलाल, प्रेमसिंग, चंपालाल, दिनेश, अमरसिंग और जनपद सदस्य प्रतिनिधि जितेंद्र डावर सहित



