सेंधवाखेल जगतमुख्य खबरे

सेंधवा: कॉलेज मैदान में दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता, रोशन डावर की नाबाद पारी से सेंधवा विजयी

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कॉलेजों के खिलाड़ी हुए आमने-सामने, अतिथियों ने खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा दी।

सेंधवा में दो दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत हुई, जिसमें पहले दिन हुए मैच में स्थानीय टीमों ने दमदार प्रदर्शन किया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा और खेलभावना के साथ आगे बढ़ने का अवसर देना है। आगामी मुकाबलों में छह महाविद्यालय शामिल होंगे।

वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में दो दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्याम एकड़ी, आकाश भाबर और चंद्र शेखर मराठे के आतिथ्य में संपन्न हुआ। उद्घाटन अवसर पर श्याम एकड़ी ने प्रतिभागी खिलाड़ियों से कहा कि क्रिकेट जुनून का खेल है, इसलिए उन्हें हार-जीत से ऊपर उठकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहिए। आकाश भाबर ने कहा कि ऐसे आयोजन निरंतर होने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले ने की और संचालन डॉ वैशाली मोरे ने किया। आभार स्पोर्ट्स आफिसर डॉ अविनाश वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।

पहला दिन — पानसेमल बनाम सेंधवा मैच

प्रतियोगिता देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर और कांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन के लिए आयोजित की जा रही है। मंगलवार को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के लिए जिला स्तरीय क्रिकेट मैच में पानसेमल और सेंधवा महाविद्यालय की टीमें शामिल हुईं। पहले बल्लेबाजी करते हुए पानसेमल की टीम ने 8 विकेट पर 101 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंधवा महाविद्यालय ने नौवें ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज की। सेंधवा की ओर से रोशन डावर ने 54 रन की नाबाद पारी खेलते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दूसरा दिन — छह टीमों की भिड़ंत

बुधवार को कांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन के लिए पीजी कॉलेज बड़वानी, आदर्श महाविद्यालय बड़वानी, शासकीय महाविद्यालय पानसेमल, शासकीय महाविद्यालय अंजड़, शासकीय महाविद्यालय निवाली और शासकीय पीजी कॉलेज सेंधवा के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। निर्णायक के रूप में फिरोज शेख, अंकित गोयल और रेवसिंग चौहान रहे। प्रतियोगिता में डॉ विक्रम जाधव, प्रो संजय चौहान, प्रो राजेश नावडे, प्रो परमसिंह बरडे, डॉ अनिल डकिया, रजल भण्डारी और आशाराम सेनानी का सक्रिय सहयोग रहा। स्कोरर के रूप में डॉ विकास पंडित और सायसिंग अवास्या तथा कमेंटेटर इरशाद मंसुरी रहे।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!