सेंधवा में RSS शताब्दी वर्ष पर विराट हिंदू सम्मेलन, 30 हजार से अधिक लोगों की सहभागिता
शताब्दी वर्ष के अवसर पर शहर की बस्तियों में एक साथ हुए आयोजन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सेंधवा शहर की 10 बस्तियों में सोमवार को विराट हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया गया। इन सम्मेलनों में 30 हजार से अधिक लोगों ने सहभागिता की और भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रमों का समापन हुआ।

10 बस्तियों में विराट हिंदू सम्मेलन
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सेंधवा शहर की श्री राम बस्ती, सुदामा बस्ती, देवझिरी बस्ती, आंबेडकर बस्ती, अयोध्या बस्ती, हनुमान मंदिर, भवानी बस्ती, सरस्वती बस्ती, गुरुगोविंदसिंह बस्ती, केशव बस्ती और माधव बस्ती में विराट हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया गया। सभी सम्मेलनों में बड़ी संख्या में नागरिकों की सहभागिता रही।

भारत माता की पूजा से शुरुआत
सम्मेलनों की शुरुआत भारत माता की विधिवत पूजा-अर्चना से की गई। कार्यक्रमों के दौरान वक्ताओं ने उपस्थित हिंदू समाज को संबोधित करते हुए सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक मूल्यों और राष्ट्र निर्माण में समाज की भूमिका पर अपने विचार रखे।

आरती और भंडारे के साथ समापन
सभी सम्मेलनों का समापन भारत माता की आरती के साथ किया गया। इसके बाद भंडारे का आयोजन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। आयोजनों में अनुशासन और सहभागिता का वातावरण बना रहा।

एकजुट और संगठित रहने का आह्वान
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक डॉ. गिरीश कानूनगो ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त पूरे भारत में लगभग 88 हजार स्थानों पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में सेंधवा में ये कार्यक्रम आयोजित हुए। उन्होंने बताया कि वक्ताओं ने सामाजिक समरसता और एकरूपता की भावना को मजबूत करने पर जोर देते हुए हिंदुओं से एकजुट और संगठित रहने का आह्वान किया।




