सेंधवा में मिशन वर्दी के तहत युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण, वीर भगतसिंह एकेडमी की पहल
पुलिस और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को दिया जा रहा शारीरिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन

सेंधवा। शहर की वीर भगतसिंह एकेडमी द्वारा युवाओं को मिशन वर्दी के तहत सेना और पुलिस सेवा में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत युवाओं को पुलिस और सेना भर्ती की तैयारी के लिए निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है।
वीर भगतसिंह एकेडमी सेंधवा में पुलिस और सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सराहनीय प्रयास के रूप में सामने आई है। अकैडमी द्वारा युवाओं को बिना किसी शुल्क के फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है, ताकि वे अपनी तैयारी को मजबूत कर सकें और भविष्य को सुरक्षित बना सकें।

संस्था का उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें देश सेवा के लिए तैयार करना है। इसके लिए कड़ी मेहनत, मार्गदर्शन और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को भर्ती प्रक्रिया में सफलता मिल सके।
संस्था संचालक अमन पवार ने बताया कि मिशन वर्दी के तहत वर्तमान में भी अकैडमी द्वारा युवाओं को पुलिस सेवा की तैयारी के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक सेंधवा कॉलेज मैदान में करीब 30 युवाओं को फिजिकल ट्रेनिंग कराई जा रही है।
अमन पवार ने यह भी बताया कि सेना में तैनात राजेश सापलेजी द्वारा भी युवाओं को मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान किया जा रहा है। यह पहल स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित कर रही है।



