सेंधवा: लूट मामले में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने तकनीकी जांच में खंगाले 200 से अधिक कैमरे
ऑपरेशन हवालात के तहत सेंधवा शहर पुलिस की कार्रवाई, नकदी और हथियार जब्त

सेंधवा में व्यापारी से हुई बड़ी लूट की जांच में पुलिस को सफलता मिली। ऑपरेशन हवालात के तहत चल रही कार्रवाई में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर नकदी और पिस्टल जब्त की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और फुटेज के आधार पर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी, जगदीश डावर के नेतृत्व और दिशा-निर्देश में जिले में चोरी, नकबजनी और लूट की घटनाओं पर नियंत्रण तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन हवालात संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना सेंधवा शहर पुलिस ने व्यापारी के साथ हुई लूट में शामिल 5,000 रुपये के ईनामी आरोपी राहुल उर्फ शेरसिंह उर्फ राधेश्याम राजपूत, निवासी गंगापुर जिला आगर को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 50,000 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल जब्त की गई।
मुख्य आरोपी और षड्यंत्रकारी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
लूट के मुख्य आरोपी मनोज शर्मा तथा मुख्य षड्यंत्रकारी ग्राम बाबदड़ निवासी किराना व्यवसायी दीपेश उर्फ चिंटू जायसवाल को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। गिरफ्तार आरोपियों में दीपेश उर्फ चिंटू पिता किशोर जायसवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी शिव मंदिर के पास ग्राम बाबदड़ थाना सेंधवा ग्रामीण शामिल है। वहीं मनोज उर्फ पेंटर पिता बद्रीप्रसाद शर्मा, निवासी दुबे कॉलोनी खंडवा हाल मुकाम खानाबदोश को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया था।
दिनांक 15.09.2025 को फरियादी प्रतीक अग्रवाल के साथ वरला रोड से मल्हारबाग रोड पर दो अज्ञात आरोपियों ने आंखों में स्प्रे कर 3.50 लाख रुपये की लूट की। मामले में थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 331/2025 धारा 309(6) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। एसपी बड़वानी, जगदीश डावर द्वारा जिले भर में ऑपरेशन हवालात चलाने के निर्देश देते हुए सभी थाना प्रभारियों को विशेष टीम बनाकर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को कहा गया।
पुलिस ने खंगाले 200 से अधिक कैमरे, तकनीकी साक्ष्यों से मिली सफलता
थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन ने लूट कांड की जांच के लिए अलग-अलग टीमें गठित कीं। टीम ने एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर और एसडीओपी सेंधवा अजय वाघमारे के मार्गदर्शन में घटनास्थल के आसपास का बारीकी से निरीक्षण किया। जांच के दौरान 200 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगालकर तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए। इन्हीं साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 17.09.2025 को दीपेश उर्फ चिंटू को तथा 24.11.2025 को मनोज उर्फ पेंटर शर्मा को गिरफ्तार किया गया। आगे कार्रवाई में दिनांक 05.12.2025 को राहुल उर्फ शेरसिंह उर्फ राधेश्याम राजपूत को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे उपजेल सेंधवा भेजा गया।



