बड़वानी; वन विभाग द्वारा वन्यप्राणियों की गणना की जावेगी

बड़वानी ; अखिल भारतीय बाघ आंकलन 2026 में पूरे मध्य प्रदेश के 55 जिलों के वन विभाग के 63 वनमण्डलों में किया जायेगा। यह कार्य तीन चरणों में पूरा किया जायेगा। प्रथम चरण में वन मण्डल बडवानी में 18 से 24 दिसम्बर 2025 को पूर्ण किया जायेगा। द्वितीय चरण में आकड़ों का आंकलन किया जायेगा एवं तृतीय चरण में संरक्षित नेशनल पार्क एवं वाईल्ड लाईफ सेन्चुरी का केमरा ट्रेपिंग का कार्य किया जायेगा। वन मण्डल बडवानी में तेन्दुआ एवं अन्य वन्य प्राणी साथ ही पेड़ पौधों की जानकारी जुठाई जायेगी।
इसके तहत वन विभाग बडवानी द्वारा 26 एवं 27 नवम्बर को दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया हैं । जिसमें वन मण्डल के अंतर्गत आने वाले चार परिक्षेत्र बडवानी, राजपुर, पाटी, बोकराटा के लगभग 100 से अधिक अमले को प्रशिक्षित किया गया।

प्रशिक्षण का कार्य वन मण्डल अधिकारी श्री आषीष बंसौड़ के निर्देशन में उप वनमण्डल अधिकारी श्री बी.एल.मुवेल एवं परिक्षेत्र अधिकारी विजय मौर्य, सचिन लोवंसी एवं वनरक्षक श्री त्रिलोक चौहान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। वन्य प्राणियों की गणना के लिए जंगल में ट्रैल एवं ट्राक्जिट लाईन के माध्यम से गणना की जायेगी। प्रशिक्षण के माध्यम से वन अमले को वन्यप्राणियों की गणना के संबंध में बताया गया।


