सेंधवा: मोजाली में जंगली जानवर का हमला, गांव में दहशत, तीन ग्रामीण गंभीर घायल
जयस ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर रेस्क्यू टीम भेजने और राहत की मांग की

सेंधवा के पलसूद क्षेत्र स्थित मोजाली गांव में अज्ञात जंगली जानवर के हमले से तीन ग्रामीण घायल हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर रेस्क्यू टीम भेजने की मांग की है।
सेंधवा के समीप पलसूद क्षेत्र के मोजाली गांव में 6 जनवरी को अज्ञात जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। इस हमले में मोजाली निवासी मनीषा पिता अनिल, राजिया पिता गुटिया और सजला पिता वाहरिया घायल हो गए। तीनों घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
गांव में दहशत का माहौल
घटना के बाद से मोजाली गांव में भय का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में जाना मुश्किल हो गया है। वर्तमान में रबी फसल की सिंचाई का कार्य चल रहा है, जिसके चलते कई बार रात के समय खेतों में जाना पड़ता है। ऐसे में किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जताई जा रही है।
जयस ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
गुरुवार को जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष राजू पटेल के नेतृत्व में ग्रामीण पलसूद थाने पहुंचे। यहां राजपुर एसडीओपी महेश सुन्नैया को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में गांव में लगातार हो रहे हमलों की जानकारी देते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।

पहले भी हो चुके हैं हमले
ज्ञापन में बताया गया कि इससे पहले लिम्बई गांव में भी अज्ञात जानवर के हमले की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें ग्रामीणों की जान जा चुकी है। मोजाली गांव की हालिया घटना से क्षेत्र के लोगों में चिंता और बढ़ गई है।
रेस्क्यू टीम भेजने और सहायता की मांग
जयस ने मांग की है कि मोजाली गांव में तत्काल रेस्क्यू टीम भेजकर अज्ञात जानवर को पकड़ा जाए। साथ ही हमले में घायल ग्रामीणों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए और पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। ग्रामीणों ने बताया कि 6 जनवरी को इसी जानवर ने गांव में एक वृद्ध और दो बच्चों पर भी हमला किया था।



