इंदौर में चाइनीज मांझा फिर कातिल बना—आधे घंटे में दो गले कटे, जिम्मेदार कौन?
खजराना ब्रिज पर टाइल्स ठेकेदार की मौत, सपना-संगीता रोड पर नीट छात्र की सर्जरी

इंदौर में चाइनीज मांझे ने आधे घंटे में दो बाइक सवारों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। खजराना ब्रिज पर टाइल्स ठेकेदार की मौत हो गई, जबकि सपना-संगीता रोड पर नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
खजराना ब्रिज पर जानलेवा हादसा
पहला हादसा रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे खजराना ब्रिज पर हुआ। मृतक की पहचान बिचौली मर्दाना स्थित ओम साई विहार कॉलोनी निवासी रघुवीर धाकड़ के रूप में हुई। वह टाइल्स के काम की ठेकेदारी करता था और साइट देखकर घर लौट रहा था। शकुंतला अस्पताल के पास चाइनीज मांझे की चपेट में आने से उसका गला कट गया। इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
परिजन के अनुसार रघुवीर का साहिल नाम का बेटा है, जो पढ़ाई करता है। परिवार पहले ही एक बेटे को खो चुका है, जिसकी दो साल पहले पानी में डूबने से मौत हो गई थी। हादसे के बाद राहगीरों ने रघुवीर के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी।
सपना-संगीता रोड पर छात्र घायल
दूसरा हादसा भी रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे सपना-संगीता रोड पर हुआ। नीट की तैयारी कर रहे नरेंद्र जामोद का चाइनीज मांझे से गला कट गया। वह अपने दोस्त अनिल चौहान के साथ बाइक से घर लौट रहा था। अनिल उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
नरेंद्र जामोद मूल रूप से धार जिले के देहरी के पास का रहने वाला है और इंदौर में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहा है। तिलक नगर टीआई मनीष लोधा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।



