उज्जैन: सीएम मोहन यादव आज देंगे 355 करोड़ की सौगात, नवीन कलेक्ट्रेट भवन से लेकर ब्रिज, अस्पताल और छात्रावास तक विकास की बयार
355 करोड़ के विकास कार्यों का आज उज्जैन में भूमि-पूजन और लोकार्पण

उज्जैन में रविवार को विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा 355 करोड़ से अधिक के प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा। कलेक्ट्रेट भवन, ब्रिज, सिविल अस्पताल, सर्किट हाउस और छात्रावास जैसे बड़े प्रोजेक्ट शहर को नई पहचान देंगे।
प्रमुख घोषणाएं और कार्यक्रम
मुख्यमंत्री मोहन यादव रविवार को उज्जैन में 355 करोड़ रुपये की विकास सौगात देंगे। इसमें 134.97 करोड़ रुपये से बनने वाला नया कलेक्ट्रेट भवन प्रमुख आकर्षण रहेगा। इसके अलावा 74.57 करोड़ की लागत से चार नए ब्रिज बनाए जाएंगे। मुल्लापुरा में 49.10 करोड़ रुपये से 50 कमरों वाला सर्किट हाउस और माधवनगर के सिविल अस्पताल में 24.08 करोड़ रुपये की लागत से उन्नयन कार्य भी होंगे।
कलेक्ट्रेट भवन और अन्य प्रोजेक्ट का भूमि-पूजन
सीएम मोहन यादव आज उज्जैन में नए कलेक्ट्रेट कार्यालय भवन का भूमि-पूजन करेंगे। इस भवन के निर्माण पर 134.97 करोड़ रुपये की लागत आएगी। वहीं, लोक निर्माण विभाग के चार ब्रिज पर 74.57 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुल्लापुरा में बनने वाले सर्किट हाउस की लागत 49.10 करोड़ रुपये तय की गई है।
स्वास्थ्य, आवास और विश्रामगृहों के लिए विशेष प्रोजेक्ट
माधवनगर सिविल अस्पताल भवन के उन्नयन पर 24.08 करोड़ रुपये खर्च होंगे। छह स्थानों पर 20.58 करोड़ रुपये से नवीन विश्रामगृह बनाए जाएंगे। इसके अलावा केंद्रीय जेल आवासगृहों के लिए 19.18 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। शासकीय धनवन्तरी आयुर्वेदिक महाविद्यालय परिसर में बालक-बालिका छात्रावास का निर्माण भी इसी योजना का हिस्सा होगा।