एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रैली निकाली गई

वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय पीजी कॉलेज सेंधवा में एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रैली निकाली गई। यह रैली पीजी कॉलेज से प्रारंभ होकर पुराना एबी रोड, एबी रोड से होते हुए शाम बाजार तक पहुंची। वहां पर कैडेट्स ने दुकानदारों को स्वच्छता पखवाड़ा और सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी।
कैडेट्स ने लोगों को समझाया कि प्लास्टिक बैग, जिसका उपयोग केवल एक बार कर फेंक दिया जाता है, वह प्रदूषण और गंदगी बढ़ाता है। लोग जब-तब अलग-अलग जगह से नया प्लास्टिक बैग ले लेते हैं, जिससे पर्यावरण को भारी नुकसान होता है।
रैली किले गेट, पुराना बस स्टैंड और झंडा चौक से होते हुए वापस पीजी कॉलेज पहुंची, जहां इसका समापन किया गया। कॉलेज पहुंचकर कैडेट्स ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के आसपास सफाई की। इसके बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा के आसपास भी साफ-सफाई की गई।
इसके अतिरिक्त एनसीसी कैडेट्स ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य लोगों को गंदगी और संक्रमण से दूर रहकर साफ-सुथरा माहौल बनाने के लिए प्रेरित करना था।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में कुल 8 कैडेट्स ने स्वच्छता पखवाड़े पर पोस्टर बनाये जिसमे प्रथम कैडेट सिद्धि गुप्ता एवं द्वितीय अंडर ऑफिसर भूरी पावरा रहे, निबंध प्रतियोगिता में कुल 34 कैडेट्स ने भाग लिया जिसमे प्रथम कैडेट नवरंग जाधव एवं द्वितीय कैडेट शिवम खरते रहे ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो संजय चौहान सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित हुए