खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

अंजड़: बिल्वारोड गुरुद्वारा में गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव पर भव्य नगर कीर्तन और लंगर का आयोजन

गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव पर बिल्वारोड में भव्य नगर कीर्तन और लंगर आयोजन

अंजड़। सतीश परिहार। बिल्वारोड ग्राम में गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुए। बुधवार को भव्य नगर कीर्तन और अटूट लंगर का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब में अरदास के बाद प्रसादी ग्रहण की और पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली गई।

बड़वानी जिले की अंजड़ तहसील के ग्राम बिल्वारोड में गुरुनानक देव जी के 556वें प्रकाशोत्सव पर पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन संपन्न हुए। इस दौरान ग्रामवासियों ने कीर्तन और प्रभात फेरी निकालकर श्रद्धा व्यक्त की। गुरुद्वारे से “जो बोले सो निहाल” और “वाहे गुरु” के जयकारों के साथ निकली फेरी में सभी ग्रामवासी सम्मिलित हुए।

संगीतमय अरदास और अटूट लंगर का आयोजन

कार्यक्रम के अंतिम दिवस बुधवार को दोपहर 2 बजे गुरुद्वारा साहिब में संगीतमय अरदास के बाद अटूट लंगर का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की और गुरु नानक देव के उपदेशों को याद किया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के मार्गदर्शन में निशान साहिब का चोला बदला गया और विशेष अरदास की गई।

नगर कीर्तन में पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत

भव्य नगर कीर्तन के दौरान श्रद्धालुओं ने पूरे गांव में भ्रमण किया, जिसका ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, श्रद्धालुओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए अंजड़ थाना प्रभारी आर आर चौहान पुलिस बल के साथ तैनात रहे।

सामूहिक सहयोग से हर वर्ष होता आयोजन

ग्राम बिल्वारोड में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं के सामूहिक सहयोग से यह आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर धार्मिक वातावरण में भक्ति, समर्पण और एकता की झलक देखने को मिली।

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!