स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को दी जाए सर्वाेच्च प्राथमिकता – कलेक्टर

बड़वानी; कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार कलेक्ट्रेट सभागृह बड़वानी में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत संचालित क्वालिटी प्रोग्राम्स (गुणवत्ता कार्यक्रमों) जैसे कायाकल्प, लक्ष्य, एनक्यूएएस और मुस्कान की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के मुख्य बिंदु
– कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों को स्वच्छता, रखरखाव और संक्रमण नियंत्रण के मानकों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए ताकि संस्थाएं गुणवत्ता कार्यक्रम के तहत उच्च स्कोर प्राप्त कर सकें। उन्होंने विशेष रूप से अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट और उपकरणों के रखरखाव पर ध्यान देने निर्देश दिए।
– कलेक्टर ने प्रसव कक्षों और मैटरनिटी ऑपरेशन थियेटरों में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक के अनुरूप गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर बल दिया, ताकि सुरक्षित प्रसव को बढ़ावा दिया जा सके।
– स्वास्थ्य केंद्रों में फायर सेफ्टी सिस्टम की समुचित व्यवस्था करें।
– स्वास्थ्य विभाग इस कार्यक्रम तहत ट्रेनिंग, उन्मुखीकरण और कैपिसिटी बिल्डिंग हेतु विस्तृत कैलेंडर जारी करें।
– सभी अधिकारी मौके पर जाकर स्वास्थ संबंधी समस्याओं का निराकरण करवाए।
– राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) के तहत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं के सत्यापन और प्रमाणीकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने जिन संस्थाओं का मूल्यांकन लंबित है, उन्हें जल्द से जल्द तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनक्यूएएस प्रमाणीकरण से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में पारदर्शिता आती है।
कलेक्टर श्रीमती सिंह ने सभी बीएमओ ( खंड चिकित्सा अधिकारी ) और कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे इन कार्यक्रमों के लक्ष्यों को निर्धारित कैलंडर के अनुरूप समय सीमा को प्राप्त करें।



