खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; विवाह समारोह में रक्तवीर नीलेश जैन का सुभाषचंद्र बोस रक्तदान समिति ने किया सम्मान
मानवता, रक्तदान और अंगदान के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नीलेश जैन को सुभाषचंद्र बोस रक्तदान समिति ने किया सम्मानित।

सेंधवा में एक विवाह समारोह के अवसर पर सुभाषचंद्र बोस रक्तदान समिति ने समाजसेवी और रक्तवीर नीलेश जैन को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। वे रक्तदान, अंगदान और नेत्रदान जैसे मानव सेवा कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
शुक्रवार शाम को जब नीलेश जैन के भांजे दीपक नागड़ा का विवाह संपन्न हो रहा था, उसी शुभ अवसर पर सुभाषचंद्र बोस रक्तदान समिति, सेंधवा द्वारा नीलेश जैन को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान समिति के सदस्यों ने उनकी सेवाभावना और समाजसेवा की सराहना की।
मानव सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका
नीलेश जैन न केवल रक्तवीर हैं, बल्कि मानव सेवा, अंगदान और नेत्रदान जैसे पवित्र कार्यों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वे वर्षों से विभिन्न सामाजिक अभियानों से जुड़कर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जहाँ सेवा को उन्होंने सर्वाेच्च धर्म माना है।
समिति ने दी शुभकामनाएं
सुभाषचंद्र बोस रक्तदान समिति, सेंधवा ने नीलेश जैन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी सेवाभावना को मानवता के लिए प्रेरक बताया। समिति ने कामना की कि उनकी मानवता और सेवा की ज्योति सदैव प्रज्वलित रहे और वे समाज में प्रेरणा स्रोत बने रहें।



