बड़वानी। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ उत्सव के रूप में मनाई

जनोदय पंच। बड़वानी। राष्ट्रीय गीत श्वन्दे मातरमश् के 150 साल पूर्ण होने के अवसर पर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित कर उत्सव के रूप में मनाया गया। जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल के आतिथ्य तथा सैकड़ो स्कूली बच्चो की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी के चित्र का पूजन व दीप प्रज्वलन से की गई।
पश्चात स्कूल के बालक बालिकाओं के साथ सभागृह हॉल में उपस्थितजनों ने सामुहिकरुप से राष्ट्रगीत श्वन्दे मातरमश् गाया।
यह अमर राष्ट्रगीत राष्ट्रीय पहचान है – सांसद गजेंद्र सिंह पटेल
इस अवसर पर लोकसभा सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा की श्वंदे मातरमश् गीत की रचना बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने की थी। इस साल, 7 नवंबर 2025 को भारत के राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम – जिसका आशय है “माँ, मैं तुम्हें प्रणाम करता हूँ”- की 150 वीं वर्षगाँठ है। यह रचना, अमर राष्ट्रगीत के रूप में स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं की अनगिनत पीढ़ियों को प्रेरित करती रही है और यह भारत की राष्ट्रीय पहचान और सामूहिक भावना का चिरस्थायी प्रतीक है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश भर में राष्ट्रगीत की 150 वी वर्षगांठ मनाई जा रही है, जो सच्चे अर्थों में हमारे वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस गीत ने राष्ट्रीय भावनाओ को किया था उद्वेलित –
इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल, भाजपा के वरिष्ठ सुभाष जोशी व महामन्त्री भागीरथ कुशवाह ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि आज से 150 साल पूर्व जब हमारा देश अंग्रेजो के अत्याचारो से ग्रसित था तब बंकिम चंद्र चट्टोपाध्यायजी ने इस गीत की रचना कर देशवासियों में राष्ट्रीय भावना को उद्वेलित करने का काम किया था व भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्रहित व राष्ट्र सर्वाेपरि भावना को लेकर जनजागरण का कार्य करती है।
स्वागत भाषण वंदे मातरम कार्यक्रम के प्रभारी मिथुन यादव ने देकर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा करि। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला मंत्री रविन्द्र कुलकर्णी व जितेंद्र निकुम, वरिष्ठ आंटी अग्रवाल, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि निक्कू चौहान, कार्यक्रम की सहप्रभारी निकिता भामदरे, सहकार्यालय मंत्री नरेंद्र बरफा के अलावा अनेक भाजपा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।



