सेंधवा में कांग्रेस की संयुक्त प्रशिक्षण बैठक सम्पन्न, बूथ सशक्तिकरण पर दिया गया जोर

जनोदय पंच। सेंधवा। सेंधवा विधानसभा क्षेत्र के सेंधवा एवं चाचरीयापाटी ब्लॉक की संयुक्त बीएलए -2 प्रशिक्षण बैठक शनिवार को सेंधवा स्थित आदिवासी भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में बूथ स्तरीय मजबूती,एसआईआर प्रक्रिया और मतदाता संरक्षण के विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
बैठक का संचालन मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक चिराग परमार ने किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एसआईआर की प्रक्रिया, उसका उद्देश्य और बूथ स्तर पर जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताया। परमार ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से प्रत्येक बीएलए पदाधिकारी को अपने बूथ की दैनिक निगरानी, मतदाता सत्यापन और स्थानीय परिस्थितियों की वास्तविक जानकारी संगठन तक पहुंचाना आवश्यक है, ताकि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम कटने जैसी स्थितियों से बचा जा सके।
कार्यक्रम में सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ स्तर पर पूरी मेहनत और सतर्कता के साथ काम करना आवश्यक है। उन्होंने कहा, “हमें अपने बूथों पर चौकसी रखनी होगी ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में वोट कटने की घटनाएं सामने आई हैं, ऐसी स्थिति यहाँ नहीं बननी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा द्वारा वोट कटौती जैसी रणनीतियाँ अपनाई जा रही हैं, इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर संगठित होकर हर मतदाता तक पहुंचना होगा।
बैठक में प्रमुख रूप से किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सिलदार सोलंकी, जिला संगठन मंत्री नासिर खान, ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र गाड़वे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष इकबाल शाह, पार्षद कय्यूम पेंटर, वली भाई, सुभद्रा परमार सहित दोनों ब्लॉकों के ठस्. पदाधिकारी, पार्षदगण, सरपंच एवं जनपद सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एसआईआर प्रक्रिया का पालन करते हुए अपने-अपने बूथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। प्रशिक्षक चिराग परमार ने इस अवसर पर संगठनात्मक निगरानी और मतदाता संरक्षण से संबंधित व्यावहारिक जानकारी भी साझा की।




