बड़वानी; पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, छह सूत्रीय मांगों को लेकर उठाई आवाज
पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार भवन निर्माण और अन्य मांगों को लेकर पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

जनोदय पंच। बड़वानी में श्रमजीवी पत्रकार संघ के नेतृत्व में पत्रकारों ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकार भवन निर्माण सहित अन्य मुद्दों पर पत्रकारों ने कलेक्टर कार्यालय परिसर में नारेबाजी भी की।
बड़वानी में श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन तहसीलदार हितेंद्र भावसार को सौंपा गया। कलेक्टर कार्यालय परिसर में पत्रकार साथी नारेबाजी करते हुए पहुंचे और पत्रकारों के हित से जुड़ी मांगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पत्रकार सुरक्षा कानून और भवन निर्माण मुख्य मुद्दा
ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार भवन निर्माण, पत्रकारों को मान्यता के लिए एक समान नीति, जिला स्तर पर पत्रकार सहायता निधि, दुर्घटना बीमा सुविधा और पत्रकार कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन जैसी प्रमुख मांगें शामिल की गईं। संगठन ने कहा कि सरकार से अपेक्षा है कि पत्रकारों की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए।

पत्रकारों की एकजुटता दिखी कलेक्टरेट परिसर में
इस दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व नरेंद्र तिवारी ने किया, जबकि बड़वानी प्रेस क्लब अध्यक्ष पंकज शुक्ला सहित जिलेभर के पत्रकारों ने उपस्थित होकर समर्थन दिया। पत्रकारों ने कहा कि उनकी मांगें आम जनता की आवाज को मजबूत करने और निष्पक्ष पत्रकारिता के संरक्षण से जुड़ी हैं, जिन पर शीघ्र निर्णय आवश्यक है। ज्ञापन देने के दौरान संगठन के पदाधिकारी कपिलेश शर्मा, अंतिम राठौडद्व प्रमोद सैनी, महेश कुमावत, राजेश शर्मा, कुंदन पवार, संदिप कुशवाह, ओवेश शेख, गौरव चौधरी, प्रतिक सोलंकी, कीर्ति ठक्कर, प्रवीण सोनी, हेमंत शर्मा, विजय निकुम, इंटू भाई, आसिफ शेख, सतीश केवट, अंकित चावड़ा राहुल गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।




