इंदौरमुख्य खबरे
इंदौर : डबलचौकी वन क्षेत्र में तेंदुए का बर्बर शिकार, पोस्टमॉर्टम में अंगों की तस्करी की पुष्टि

इंदौर के डबलचौकी वन क्षेत्र में शनिवार शाम तीन वर्षीय तेंदुए के बर्बर शिकार का मामला सामने आया। गढ़ी गांव के पास सड़क किनारे गड्ढे में मिले शव के पोस्टमॉर्टम में पुष्टि हुई कि उसके आगे के दोनों पंजे, नाखून और ऊपरी नुकीले दांत काटे गए थे। तेंदुए की मौत क्लच वायर के फंदे में फंसने से हुए अत्यधिक रक्तस्राव से हुई।
टीम ने घटनास्थल के पास फंदे का हिस्सा भी बरामद किया। रविवार सुबह स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स और डॉग स्क्वाड ने करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र में खोजबीन की। डॉग स्क्वाड एक नजदीकी फॉर्म हाउस तक पहुंचकर रुका, जिसके बाद क्षेत्र में जांच और तेज की गई।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पाया गया कि पंजे धारदार हथियार से काटे गए, ऊपरी कैनाइन दांत औजार से हटाए गए और शरीर पर फंदे के कसाव के स्पष्ट निशान थे। तेंदुए पर सड़क दुर्घटना जैसी कोई चोट नहीं मिली।



