सेंधवा: विधायक मोंटू सोलंकी ने बिरसा मुंडा जयंती पर संदेश जारी, विकास कार्यों की जानकारी दी, विधायक ने नर्मदा जल परियोजना और वरला क्षेत्र के छूटे गांवों को योजना में जोड़ने की जानकारी साझा की
बिरसा मुंडा जयंती पर विधायक सोलंकी का संदेश, सिंचाई परियोजना पर प्रगति बताई

बिरसा मुंडा जयंती पर संदेश जारी करते हुए विधायक ने सेंधवा विधानसभा में नर्मदा जल परियोजना की प्रगति बताई। उन्होंने बताया कि माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना में वरला सहित छूटे क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं। परियोजना को लेकर लगातार प्रयास किए गए थे।
सेंधवा। सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने वीडियो जारी कर कहा कि आदिवासी अस्मिता, संघर्ष और स्वाभिमान के प्रतीक आदिवासी क्रांतिवीर जननायक, क्रांतिसूर्य धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर वे समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के साहस, संघर्ष, संस्कृति-सुरक्षा और समाज उन्नयन के सिद्धांत आज भी सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हुए हैं।
नर्मदा जल परियोजना में मिली प्रगति
विधायक सोलंकी के अनुसार सेंधवा विधानसभा में मां नर्मदा का जल लाने के संकल्प को पूरा करने की दिशा में काम अब धरातल पर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि विधानसभा के पहले सत्र में इस विषय को जोरदार तरीके से उठाया गया था। कमलनाथ सरकार के समय परियोजना की क्च्त तैयार हो चुकी थी, किंतु स्वीकृति लंबित होने के कारण कार्य आगे नहीं बढ़ सका था। वर्तमान में परियोजना स्वीकृत हो चुकी है और मां नर्मदा का पानी सेंधवा विधानसभा में लाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।
वरला क्षेत्र के गांवों को भी मिला लाभ
विधायक सोलंकी ने कहा कि सेंधवा विधानसभा के वरला तहसील के ग्राम धवली, कामोद सहित कुछ क्षेत्रों को माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना में शामिल नहीं किया गया था, जो चिंता का विषय था। इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर लगातार विधानसभा में आवाज उठाई गई और बजट सत्र में भी पुरजोर मांग रखी गई। उन्होंने बताया कि निरंतर दबाव के बाद 14 नवंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा पानसेमल विधानसभा दौरे के दौरान वरला क्षेत्र सहित छूटे हुए क्षेत्रों को भी मां नर्मदा माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना में शामिल करने की घोषणा की गई।
विधायक मोंटू सोलंकी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मोहन यादव व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि सेंधवा विधानसभा के सभी नागरिकों को यह आश्वासन दिया गया है कि विकास संबंधी सभी कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने हेतु प्रयास लगातार जारी रहेंगे।



