खंडवा: जननायक टंट्या मामा की जन्मभूमि में अवैध शराब के विरोध में उग्र प्रदर्शन, महिलाओं का फूटा गुस्सा, बड़ौदा अहीर में 4 घंटे चक्काजाम
बड़ौदा अहीर गांव की महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री को रोकने और कठोर कार्रवाई की मांग पर जताया रोष, पुलिस पहुंचने के बाद चक्काजाम समाप्त।

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में अवैध शराब को लेकर लंबे समय से बढ़ रहा असंतोष मंगलवार को खुलकर सामने आ गया। जननायक टंट्या मामा की जन्मभूमि ग्राम बड़ौदा अहीर में ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि गांव से लेकर आसपास के इलाकों में अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है, लेकिन आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते इस पर रोक नहीं लगाई जा रही है। लगातार बढ़ती परेशानी से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
चक्का जाम कर जताया रोष, शराबबंदी की उठी मांग
ग्राम बड़ौदा अहीर के ग्रामीणों ने पंधाना–कालंका मुख्य मार्ग पर सुबह 10 बजे के करीब चक्काजाम शुरू किया, जो लगभग चार घंटे तक चला। बड़ी संख्या में एकत्रित हुई महिलाओं ने कहा कि गांव में 10 से अधिक स्थानों पर अवैध शराब बेची जा रही है, जिससे बच्चों और युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि शराब की वजह से गांव में सामाजिक अशांति, घरेलू विवाद और आर्थिक संकट बढ़ रहे हैं। कई महिलाएं तो इस समस्या से मजबूर होकर मायके लौटने को विवश हो चुकी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले भी आवेदन देकर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं, लेकिन किसी तरह का ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस कारण मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा।
शिवराज मामा का वादा अधूरा – महिलाओं का आरोप
चक्काजाम के दौरान कई महिलाओं ने यह लिखा कि “शिवराज मामा ने गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।” ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब की वजह से गांव में मानसिक, सामाजिक और आर्थिक समस्याएं गहराती जा रही हैं।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो वे दोबारा उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
पुलिस पहुंची, समझाइश के बाद जाम समाप्त
चक्काजाम की सूचना मिलते ही पंधाना थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और महिलाओं को समझाइश दी। आश्वासन मिलने के बाद महिलाओं ने चक्काजाम समाप्त किया। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होती, आंदोलन जारी रखने पर विचार किया जाएगा।



