खंडवा में लौटाए 158 गुम मोबाईल , मोबाइल मिलने पर खिले लोगों चेहरे, बोले थैंक्यू खंडवा पुलिस हमने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी।

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। मध्य प्रदेश के खंडवा में पुलिस ने एक बहुत ही सहरानीय काम कर दिया हे जिसकी जिले भर में तारीफे हो रही है। पुलिस ने गुम हुए 158 मोबाइल 31लाख रुपए को लोगों को वापस कर दिए जिसे पाकर लोगों के चेहरे खिल उठें और पुलिस की जमकर तारीफ करते हुए कहा थैंक्यू खंडवा पुलिस।
दरअसल पिछले दो तीन वर्षों से जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों से करीब 158 मोबाईल गुम होने की रिपोर्ट पुलिस के पास आई थी जिसे लेकर खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने सभी थाना प्रभारियों को गुम हुए मोबाईल की तलाश करने के सख्त निर्देश दिए थे। जिसमें पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए कुल 158 मोबाइल जिनकी कीमत 31लाख रुपए ढूंढकर लोगो को वापस किए। गुरुवार पुलिस कंट्रोल रूम में सभी मोबाइल धारकों को एकत्रित कर एसपी मनोज कुमार राय ने उन्हें मोबाईल वापस लौटाए। गुम मोबाईल वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे इस दौरान साधना सोनी ने कहा कि हम तो उम्मीद ही छोड़ चुके थे लेकिन पुलिस ने हमारा भरोसा जीत लिया है पुलिस की इस कार्यप्रणाली की जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

एसपी मनोज कुमार राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि जब भी किसी का मोबाईल गुम हो तो डरे नहीं नजदीकी थाने में जाकर इसकी शिकायत करे पुलिस हर संभव मदद करेगी, आज गुम हुए 158 मोबाईल वापस कर दिए आगे भी पुलिस ऐसे मामलों का गंभीरता से लेते हुए जनता के हित कार्य करती रहेगी।



