खंडवा-बुरहानपुरमुख्य खबरे
बुरहानपुर: वन विभाग की कार्रवाई, घर से सागौन सिल्लियां और अवैध आरा मशीन जब्त
हीरापुर बीट क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई, आरोपी दिलीप पिता छगन डाबर के खिलाफ मामला दर्ज।

बुरहानपुर के हीरापुर बीट में वन विभाग ने एक घर पर कार्रवाई कर सागौन सिल्लियां और अवैध आरा मशीन जब्त की। मुखबिर की सूचना पर हुई इस दबिश में लकड़ी का चिरान भी मिला। विभाग ने मामले में कार्रवाई शुरू कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
बुरहानपुर के हीरापुर बीट में वन विभाग ने शुक्रवार रात महत्वपूर्ण कार्रवाई की। नावरा रेंज की टीम ने जानकारी मिलने पर खूम सिंह फालिया स्थित एक घर पर दबिश देकर वहां अवैध तरीके से फर्नीचर बनाने की तैयारी पकड़ी। कार्रवाई के दौरान वहां से 5 सागौन की सिल्लियां, चिरान और एक अवैध आरा मशीन बरामद की गई। विभाग के अनुसार जब्त लकड़ी की कीमत 20 हजार रुपए से अधिक आंकी गई।
वन विभाग ने दर्ज किया मामला
नावरा रेंजर पुष्पेंद्र जादौन ने बताया कि मामले में आरोपी दिलीप पिता छगन डाबर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। कहा कि उसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई में नावरा रेंजर पुष्पेंद्र सिंह जादौन, डिप्टी रेंजर रेवेंद्र राठौर, तथा अन्य स्टाफ शामिल रहा।



