खरगोन-बड़वानी

सेंधवा: जिले स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सेंधवा महाविद्यालय चैंपियन, 16 खिलाड़ियों का चयन

जिले स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद खिलाड़ियों का चयन कांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के लिए किया गया।

सेंधवा। वीर बलिदानी खाज्या नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा में कांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन हेतु जिले स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुकाबले खेले गए। पहला मैच शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी और आदर्श महाविद्यालय बड़वानी के बीच हुआ, जिसे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी ने आसानी से जीत लिया। दूसरा मुकाबला स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेंधवा और निवाली महाविद्यालय के बीच हुआ, जिसमें सेंधवा महाविद्यालय विजेता रहा। इसके बाद अंजड और सेंधवा महाविद्यालय के बीच मैच खेला गया, जिसमें सेंधवा महाविद्यालय ने जीत दर्ज की।

फाइनल मुकाबला पीजी बड़वानी और सेंधवा महाविद्यालय की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंधवा महाविद्यालय ने 12 ओवर में 103 रन बनाए, जिसमें मनिष वास्कले ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। बड़वानी की ओर से दिपक परिहार ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बड़वानी महाविद्यालय की टीम केवल 50 रन ही बना सकी और सेंधवा महाविद्यालय विजेता बना। निर्णायक रेवसिंग चौहान, फिरोज शेख, अंकित गोयल थे।

खिलाड़ियों का चयन और आयोजन

कांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन के लिए जिले से 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया। सेंधवा महाविद्यालय से रविन्द्र वास्कले, आरिश शेख, सरफराज शेख, गणेश खरते, मनिष वास्कले, काशिफ अली, रामेश्वर आर्य, चंदन महाजन शामिल हुए। बड़वानी महाविद्यालय से वेद शर्मा, कुलदीप यादव, रविन्द्र चौहान, दीपक परिहार, विशाल अलावा, किशन कर्मा, दीपक पवार और चाटली महाविद्यालय से हर्ष सराफ का चयन हुआ।

इसी प्रकार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के लिए 14 सदस्यों की टीम चुनी गई, जिसमें सेंधवा से अक्षय अहिरे, खेमराज, अतुल आर्य, रोशन डावर, अरुण बाम्हणे, ओम नागपाल; पानसेमल से चेतन गोले, ऋषभ प्रजापति, विजय वास्कले, रोशन जाधव; तथा पीजी बड़वानी से करण बाम्हणे, हिम्मत सिंह, अनिल तरोले, सुनिल निगवाल शामिल हैं। चयन समिति में डॉ अविनाश वर्मा, डॉ सुनील बागले, डॉ रामाधार पिपलादिया, हरिश वर्मा थे। स्कोरर डॉ विकास पंडित, सायसिंग अवास्या और कमेंटेटर इरशाद मंसुरी रहे।

आयोजन को प्राचार्य डॉ जी एस वास्कले, डॉ विक्रम जाधव, डॉ महेश बाविस्कर, संजय चौहान, परमसिंग बर्डे, डॉ राहुल सूर्यवंशी, अनिल डकीया सहित महाविद्यालय परिवार का सहयोग मिला। फाइनल मैच में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्याम एकड़ी, चंद्र शेखर मराठे उपस्थित रहे। जानकारी डॉ अविनाश वर्मा ने दी।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!