सेंधवा महाविद्यालय में विश्व मानव अधिकार दिवस पर परिचर्चा

सेंधवा। प्राचार्य जी.एस.वास्कले के मार्गदर्शन में स्वामीविवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 10 दिसंबर विश्व मानव अधिकार दिवस पर प्रश्न मंच एवं परिचर्चा कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर संगीता परमार ने बताया कि मानव अधिकार को सिर्फ जनना ही नहीं बल्कि उन्हें प्राप्त करने के लिए लड़ना भी है। प्रोफेसर सायसिंग़ अवस्या ने मौलिक अधिकारों में मानव अधिकार की भूमिका को बताया। प्रोफेसर डॉक्टर एम एल अवाया ने विचार व्यक्त करते हुए कहा सत्य, निष्ठा व ईमानदारी जैसे नैतिक मूल्यों को जीवन में आत्मसात कर मानवधिकारो को समाज में प्रसारित करना चाहिए।इस अवसर पर ऑनलाइन प्रश्नमंच रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। महाविद्यालय के विद्यार्थी दीपक खरते बीए अंतिम वर्ष प्रथम स्थान, सन्नी सूर्यवंशी बीकॉम अंतिम वर्ष द्वितीय स्थान और सुनील चौहान बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रोफेसर राजेश नावडे, प्रोफेसर परम सिंह बरडे, प्रोफेसर डॉक्टर मीतू मोतीयानी, प्रोफेसर डॉक्टर अख्लाक मोहम्मद खान व अन्य महाविद्यालय स्टॉफ उपस्थित रहे।



