खरगोन-बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा और अंतर्विभागीय बैठक आयोजित, कलेक्टर ने विकास कार्यों और जन-कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की

कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता पर रहे ध्यान - कलेक्टर

बड़वानी; कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समय-सीमा और अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची पुनरीक्षण, सीएम हेल्पलाइन, स्वास्थ्य सेवाओं और राजस्व प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

1. बैठक में कलेक्टर ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के कार्य को पूर्ण सटीकता और पारदर्शिता के साथ संपन्न करने के निर्देश दिए। जिसके अंतर्गत 23 दिसंबर 2025 को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। 23 दिसंबर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक अपने दावे और आपत्तियाँ दर्ज कराए जाने की अवधि रहेगी। 23 दिसंबर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक नोटिस चरण अवधि रहेगी जिसमें ईआरओ, एईआरओ एवं तहसीलदार द्वारा नोटिस जारी करना, सुनवाई और सत्यापन का कार्य किया जाएगा साथ ही गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटान किया जाएगा। नोटिस तामिली की कार्यवाही बीएलओ के माध्यम से होगी। साथ ही फार्म 6,7 और 8 की संख्या स्वीप नोडल के माध्यम से बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए।
2. सीएम हेल्पलाइन में 50 दिवस से अधिक लंबित और श्नॉन अटेंडेंटश् शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि हर समस्या का हल होता बशर्ते उसे ध्यानपूर्वक सुना एवं निराकृत करने का प्रयास किया जाए। सभी विभाग 90ः तक समस्याओं के निराकरण करने का लक्ष्य निर्धारित करें। जनजातीय क्षेत्र में जनजातीय समुदायों की समस्याओं का हो गुणवत्तापूर्ण निराकरण।
3. सिकल सेल मिशन के अंतर्गत शेष कन्फर्मेट्री टेस्ट जल्द पूरे कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करें और पात्रों की पेंशन शुरू की जाए। साथ ही टीबी स्क्रीनिंग के अंतर्गत साप्ताहिक लक्ष्य के अनुसार कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और एएनसी (।छब्) रजिस्ट्रेशन में तेजी लाएं।
4.राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने श्स्वामित्व योजनाश् के तहत लक्ष्यों की पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए। प्रथम एवं द्वितीय प्रकाशन में देरी न करने की हिदायत दी।राजस्व प्रकरणों के लिए प्रतिदिन रिपोर्ट की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।
5. डीईओ, डीपीसी और एसी ट्राइबल को निर्देशित किया गया कि वे शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। सक्षम प्राधिकारी की अनुपस्थिति में अवकाश स्वीकृत न किए जाएं।
6. जिले में खाद के स्टॉक और वितरण की स्थिति की निरंतर निगरानी के निर्देश दिए गए।
7. बैठक में पीएम आवास, पीएम स्वनिधि और आदि आदर्श ग्राम योजना के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, ंचंत कलेक्टर श्री के.के मालवीय,संयुक्त कलेक्टर श्री राजा रवि वर्मा, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, डिप्टी कलेक्टर श्री शक्ति सिंह चौहान सहित समस्त विभागो के जिला अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!