सेंधवा में रात्रिकालीन क्रिकेट स्पर्धा सम्पन्न, स्वच्छता इलेवन ने जीता खिताब
स्वर्गीय विष्णुप्रसाद जी यादव (बाबूजी) की स्मृति में दो दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन

शहर में आयोजित दो दिवसीय रात्रिकालीन फन क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन कॉलेज मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता में नगर की विभिन्न टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में रोमांचक खेल के बाद एक टीम ने चार रन से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया।
दो दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन
नगर की सबरंग संस्था द्वारा स्वर्गीय विष्णुप्रसाद जी यादव (बाबूजी) की स्मृति में दो दिवसीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन वीर बलिदानी खाज्या नायक कॉलेज मैदान पर किया गया। प्रतियोगिता में नगर की कुल 12 आमंत्रित टीमों ने दूधिया रोशनी में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
उद्घाटन और सद्भावना संदेश
स्पर्धा का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता संजय यादव एवं अभिभाषक अजय मित्तल द्वारा स्वर्गीय विष्णुप्रसाद जी यादव (बाबूजी) के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। सबरंग संस्था के मनोज पालीवाल, भगवान गायकवाड़, भरत बुद्धदेव, सुपडू जाधव ने अतिथियों का स्वागत किया। शुभारंभ अवसर पर चारों धर्मों के धर्मगुरुओं ने अपने उद्बोधन में सद्भावना का संदेश दिया। न. पा. उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने आयोजन की सराहना की। मुख्य अतिथिद्वय संजय यादव एवं अजय मित्तल ने मशाल प्रज्वलित कर सद्भावना का संदेश दिया।
फाइनल मुकाबले में रोमांच
स्पर्धा का फाइनल मुकाबला स्वच्छता इलेवन एवं समाजसेवी इलेवन के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्वच्छता इलेवन ने 8 ओवर में 84 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए समाजसेवी इलेवन 8 ओवर में 80 रन ही बना सकी। इस प्रकार स्वच्छता इलेवन ने चार रन से जीत दर्ज कर फन क्रिकेट स्पर्धा का खिताब अपने नाम किया।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन और पुरस्कार
समाजसेवी इलेवन के यश शर्मा तथा स्वच्छता इलेवन के राजू थनावार, अनूप चौधरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मेन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अंकित गोयल को तथा श्रेष्ठ फील्डर का पुरस्कार बबलू चौधरी को प्रदान किया गया। सभी मैचों में मेन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्वर्गीय विष्णुप्रसाद जी यादव (बाबूजी) की स्मृति में दिया गया।
समापन एवं सम्मान
स्पर्धा में आकर्षक कॉमेंट्री श्री राधेश्याम शर्मा, अंकित गोयल ने की। अम्पायरिंग के लिए आरिश शेख को सम्मानित किया गया। समापन अवसर पर पूर्व क्रिकेटर प्रदीप नाईक, तनिष्क यादव ने विजेता टीम स्वच्छता इलेवन के कप्तान राजू थनवार एवं उपविजेता टीम समाजसेवी इलेवन के कप्तान निलेश जैन को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिस शेख ने किया। आमंत्रित सभी टीमों ने आयोजन के लिए सबरंग संस्था का सम्मान किया।



