ग्राम बलवाड़ी में खाटू श्याम बाबा का भव्य कीर्तन, भजनों से गूंजा क्षेत्र
जागृति विद्या विहार स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर, सेंधवा और खरगोन के कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

ग्राम बलवाड़ी में खाटू श्याम बाबा के भव्य कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भजन, संगीत और आकर्षक दरबार की प्रस्तुति रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और भक्ति संगीत के माध्यम से आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया।
सेंधवा के ग्राम बलवाड़ी में जागृति विद्या विहार स्कूल बलवाड़ी के प्रांगण में खाटू श्याम बाबा का भव्य कीर्तन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक इंदौर के शुभम राणा, और सेंधवा के कुशल शर्मा, ने बाबा को मीठे-मीठे भजनों से रिझाया। कार्यक्रम में खरगोन से रघुकुल म्यूजिक ग्रुप के कलाकारों ने अपनी संगीत प्रस्तुति दी। वहीं कुणाल द्वारा श्याम बाबा का भव्य दरबार सजाया गया, जो श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रहा।

कीर्तन में संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र से श्याम प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे। कार्यक्रम में महिलाओं और पुरुषों ने बाबा के भजनों का आनंद लिया और भक्ति भाव से वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि परम पूज्य भरत बापू, ग्राम सरपंच रुनीता गिलदार कनौजे, संजय पाटिल, संघ चालक कमलेश पांडे, भूषण पाटिल, महेश सोनवने, संस्कार अग्रवाल, रोहित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इस भव्य कीर्तन का आयोजन करने वाला श्याम कराने वाला श्याम मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित रही और आयोजन को सराहा।




